होटल, ढाबे के अलावा अब किराना दुकान में भी खुलेआम बिक रही है शराब
रूपानंद सोई 94242-43631
पिथौरा : छत्तीसगढ में सरकार अवैध शराब बिक्री और शराब कोचियों को समाप्त करने खुद शराब बेच रही है, लेकिन शासन का यह प्रयास विफल होते नजर आ रहा है ना तो अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगा पाई है और ना शराब कोचियों पर।
पिथौरा नगर से सटा हुआ ट्प्पा में होटल ढाबा एवं किराना की दुकान में सुबह से लेकर शाम तक अवैध शराब की बिक्री जोरों पर चल रही है, जिसको लेकर विभाग द्वारा किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नही की जा रही है । नगर व आसपास के क्षेत्रों में जगह-जगह अवैध शराब की बिक्री रफ्तार पकड़े हुए हैं।
आबकारी व पुलिस विभाग की तरफ से किसी भी प्रकार की कोई भी कार्यवाही नजर नहीं आ रही है। क्या शासन सरकारी शराब दुकान के अधिक मुनाफा को देखकर अवैध शराब बेचने से लेकर शराब कोचियों को खुली छूट दे रखी है या फिर आबकारी और पुलिस की सांठगांठ से इस अवैध कारोबार को खुला संरक्षण दे रखा है और पिथौरा से सटा हुआ ग्राम टप्पा के होटल, ढाबा व किराना दुकान में खुले आम शराब बेचने का सिलसिला लगातार जारी है।
सरकारी शराब दुकान में थोक बिक्री पर प्रतिबंध है । बावजुद टप्पा के होटल , ढाबा एवं किराना की दुकान में पेटी-पेटी देशी-विदेशी शराब पहुच रही है ।
सरकारी नियमों का नहीं हो रहा पालन
शराब बिक्री को लेकर सरकार ने तरह-तरह के नियम व मापदंड सुनिचित कर रखे थे । लेकिन पिथौरा स्थित सरकारी शराब दुकान में यह सभी नियमों का पालन नही हो रहा है, जिसका फायदा शराब कोचिये उठा रहे है और जितनी मात्रा में शराब की खरीदी करनी है, उतना मात्रा में उनको शराब दी जा रही है । चाहे हम देशी शराब की बात कहे या इंग्लिश शराब की दोनों शराब की अवैध बिक्री रोजाना हो रही है।

Social Plugin