अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में 13 अगस्त को नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर
बसना : अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में 13 अगस्त को नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है । इस शिविर में डॉ देवेश अग्रवाल , नेत्र रोग विशेषज्ञ के द्वारा नेत्र से संबंधित सभी प्रकार के बिमारीयों का निःशुल्क जांच एवं परामर्श किया जाएगा ।
शिविर की विशेषताऐं -
निःशुल्क नेत्र एवं परामर्श ।
मोतियाबिंद एवं आंख से जुडी सभी प्रकार की बीमारियों की निःशुल्क जांच एवं परामर्श ।
ऑपरेशन में चिन्हित मरीजों के लिए न्यूनतम दरों में ऑपरेशन की सुविधा ।
शिविर का समय एवं स्थान -
तिथि -13 अगस्त 2025
समय -सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक
स्थान - अग्रवाल नर्सिंग होम बसना
डॉ. देवेश अग्रवाल की विशेषज्ञता -
नेत्र रोग विशेषज्ञ एवं मोतियाबिंद के विशेषज्ञ सर्जन
मोतियाबिंंद एवं ऑख से जुडी सभी प्रकार की सर्जरी प्रतिदिन केऐ जाती है ।
अग्रवाल नर्सिंग होम मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल बसना के द्वारा आयोजित इस शिविर के संबंध में अधिक जानकारी हेतु मोबाइल न. 84618-11000 , 77730-86100 जारी की गई है जिससे आप संपर्क क सकते हैं ।
Social Plugin