सरकार की यह योजना बेटियों को बनाएगी आत्मनिर्भर , ड्रोन उड़ाने से लेकर ग्राफिक डिजाइनिंग तक की मिलेगी निःशुल्क ट्रेनिंग
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (पीएमकेवीवाई) के अंतर्गत बेटियों को निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने और उन्हें रोजगार के लिए तैयार करने के उद्देश्य से नव्या योजना शुरू की गई है। इस योजना का लक्ष्य देश में कौशल विकास को बढ़ावा देना और बेटियों को विभिन्न उद्योगों में रोजगार के अवसर दिलाना है।
कौन कर सकता है आवेदन ?
योजना का लाभ केवल उन्हीं लड़कियों को मिलेगा जो कम-से-कम 10वीं पास हों और जिनकी उम्र 16-18 साल के बीच हो। यानी स्कूल के बाद कैरियर की शुरुआत करने वाली बालिकाएं इसके लिए योग्य हैं।
क्या-क्या सिखाया जाएगा ?
ट्रेनिंग में ड्रोन असेंबलिंग, ग्राफिक्स डिजाइनिंग, सोलर पैनल इंस्टॉलेशन, मोबाइल रिपेयरिंग, CCTV फिटिंग, स्मार्टफोन टेक्निशियन और प्रोफेशनल मेकअप जैसे हाई-डिमांड स्किल्स शामिल हैं।
7 घंटे का स्पेशल ट्रेनिंग
नव्या योजना में सात घंटे का एक स्पेशल ट्रेनिंग मॉड्यूल तैयार किया गया है। इसमें बच्चियों को सिर्फ टेक्निकल ट्रेनिंग ही नहीं, बल्कि कम्युनिकेशन स्किल्स, कमाई-खर्च को समझना, वर्कप्लेस पर व्यवहार के बारे में बताया जाएगा। इसके साथ ही POSH एंड POCSO जैसे कानूनी अधिकारों की भी जानकारी मिलेगी।
अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी आंगनवाड़ी केंद्र में जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Social Plugin