आर.बी.सी. 6-4 के तहत 20 लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत
महासमुंद : कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत प्राकृतिक आपदा से मृत्यु होने पर 5 मृतकों के निकटतम वारिसानों के लिए चार-चार लाख रुपए के मान से कुल 20 लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है।
सरायपाली विकासखण्ड अंतर्गत पानी में डूबने से मृत्यु होने पर ग्राम पतेरापाली के मृतक मंगलू खुमरी की पत्नी श्रीमती सुस्मिता खुमरी के लिए, ग्राम टेंगनापाली के मृतक जेहरूलाल भोई का भाई सौभाग्य भोई के लिए एवं ग्राम तोरेसिंहा के मृतक शांति बरिहा की पत्नी श्रीमती सोनतना बरिहा के लिए तथा सर्पदंश से मृत्यु होने पर ग्राम बलौदा के मृतक रमेश दीवान की पत्नी श्रीमती अंजू दीवान के लिए एवं बिच्छू से डंक मारने से मृत्यु होने पर ग्राम बलौदा के मृतक लिलेश्वर मिर्धा उर्फ निलेश्वर मिर्धा के पिता भरतलाल मिर्धा के लिए चार-चार लाख रुपए आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।
Social Plugin