व्यय प्रेक्षक श्री योगेश कुमार शर्मा ने किया अंतरजिला एसएसटी चेक पोस्ट किशनपुर का औचक निरीक्षण
सभा स्थल में जाकर वीडियो टीम के कार्यां का किया अवलोकन
महासमुन्द CG Election 2023 : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 39 सरायपाली व बसना-40 के व्यय प्रेक्षक श्री योगेश कुमार शर्मा, (भारासे) ने आज बसना विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत अंतरजिला चेक पोस्ट किशनपुर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने यहां तैनात एसएसटी टीम से जानकारी लेकर संधारित पंजी का अवलोकन भी किया एवं मौके पर गुजरने वाले वाहनों एवं व्यक्तियों से पूछताछ कर आवश्यक जानकारी ली। यहां उन्होंने टीम को 24 घंटे सतत निगरानी के निर्देश दिए और किसी भी तरह के अवैध परिवहन और निकासी पर कड़ी नजर रखते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
इसके अलावा श्री शर्मा ने बसना के सहायक व्यय प्रेक्षक टीम एवं वीडियो टीम की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। समीक्षा के दौरान उन्होंने सभी तरह के संदिग्ध परिवहन और व्यक्तियों की जांच करते हुए पंजी संधारित करने के निर्देश दिए। साथ ही पदमपुर रोड बसना में आयोजित सभा स्थल में जाकर वीडियो टीम के कार्यां का अवलोकन किया। उन्होंने टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए सभी पहलुओं के वीडियो रिकॉर्डिंग करने के निर्देश दिए। इस दौरान लाइजनिंग अधिकारी श्री सनत कुमार साहू एवं एसएसटी की टीम मौजूद थी।
Social Plugin