महासमुंद CG Election 2023 : विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए मतदान सामग्री वितरण एवं वापसी हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभात मलिक द्वारा विधानसभावार, काउन्टरवार अधिकारी-कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई है। ड्यूटी में लगे अधिकारी-कर्मचारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम विधानसभा क्षेत्रवार 02 नवम्बर 2023 को दो पाली में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम स्कूल (शास. आदर्श बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महासमुंद) में आयोजित किया गया है।
जिसमें प्रथम पाली में सुबह 11ः00 बजे से दोपहर 01ः00 बजे तक विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 39-सरायपाली व 40- बसना के अंतर्गत रिजर्व तृतीय श्रेणी सरल क्रमांक 01 से 15 और रिजर्व चतुर्थ श्रेणी सरल क्रमांक 01 से 20 तक के अधिकारी-कर्मचारियों का प्रशिक्षण होगा। इसी तरह द्वितीय पाली में दोपहर 01ः30 बजे से 03ः30 बजे तक विधानसभा क्षेत्र 41-खल्लारी व 42-महासमुंद अंतर्गत रिजर्व तृतीय श्रेणी सरल क्रमांक 16 से 30 और रिजर्व चतुर्थ श्रेणी सरल क्रमांक 21 से 40 तक के अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में कर्मचारियों को अनिवार्य उपस्थिति के निर्देश दिए गए है।
Social Plugin