Ad Code

Responsive Advertisement

Chhattisgarh News : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सट्टेबाजों से लिए 508 करोड़, ED ने किया दावा




Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के ठीक पहले ईडी ने एक बयान जारी कर कहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सट्टेबाजी कराने वाले महादेव एप के प्रमोटरों से 508 करोड़ रुपये लिए हैं।

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर कहा है कि महादेव सट्‌टेबाजी ऐप के प्रमोटरों ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को 508 करोड़ रुपए का भुगतान किया था। ED ने यह दावा- गुरुवार को गिरफ्तार किए गए कैश कूरियर असीम दास के हवाले से किया है। साथ ही ED ने कहा है कि अब इसकी जांच की जा रही है।

ED ने गुरुवार को कूरियर असीम दास उर्फ बप्पा दास के पास से 5.39 करोड़ रुपए बरामद करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया। महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप और उसके प्रमोटरों की ED मनी लॉन्ड्रिंग रोधी कानून के तहत जांच कर रही है। ED ने प्रेस रिलीज कर इसका दावा किया है।

असीम दास और उसके साथी कॉन्स्टेबल भीम सिंह यादव को रायपुर की विशेष अदालत में शुक्रवार शाम करीब 5 बजे पेश किया गया। कोर्ट ने उन्हें 7 दिन की ED की रिमांड पर भेज दिया है। अब अगली सुनवाई 10 नवंबर को होगी।

ये है मुख्यमंत्री भुपेश बघेल की सफाई  -

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने लगाया है ये आरोप 


Ad code

ad inner footer

Ad Code

Responsive Advertisement