Ad Code

Responsive Advertisement

Chhattisgarh : साल भर पहले मासूम छात्र की पिटाई करने वाली टीचर के खिलाफ केस दर्ज

 


News Credit by navbharat times 

मासूम छात्र की पिटाई करने वाली टीचर के खिलाफ केस दर्ज, एक साल पुराना है मामला

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक महिला टीचर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। महिला टीचर ने नर्सरी में पढ़ने वाले बच्चे की बेरहमी से पिटाई की थी जिसके बाद उसके परिजनों ने मामले की शिकायत की थी। मामला 2022 का है।

हाइलाइट्स
छत्तीसगढ़ पुलिस ने दर्ज किया केस
रायगढ़ में टीचर के खिलाफ केस दर्ज
नर्सरी के बच्चे की बेहरमी से की थी पिटाई
जुलाई 2022 का है मामला

रायगढ़: नर्सरी में पढ़ने वाले तीन साल के छात्र की पिटाई करने के मामले में पुलिस ने एक निजी स्कूल की टीचर के खिलाफ केस दर्ज किया है। मामला छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले का है। पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को केस दर्ज करने की जानकारी दी। पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि रायगढ़ शहर की सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने तीन वर्षीय छात्र की पिटाई के मामले में कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल की शिक्षिका सोनिया के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

उन्होंने बताया कि स्थानीय निवासी वीसी गांधी ने शिकायत दी थी कि उनका तीन साल का बेटा स्कूल के नर्सरी कक्षा में पढ़ता है। सात जुलाई, 2022 को शिक्षिका ने उसके पुत्र की पिटाई कर दी जिससे उसके गाल में सूजन आ गया था। जब गांधी ने शिक्षिका से शिकायत की तब उनसे अपने पुत्र को स्कूल से निकाल लेने को कहा गया।

बाल अधिकार संरक्षण में की थी शिकायत
अधिकारियों ने बताया कि इसके बाद गांधी ने मामले की शिकायत छत्तीसगढ़ बाल अधिकार संरक्षण आयोग, रायपुर में थी। आयोग के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने आरोपी शिक्षिका सोनिया के खिलाफ भारतीय दंड विधान और किशोर न्याय अधिनियम की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल आरोपी टीचर को अभी तक पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया है।

Ad code

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ad Code

Responsive Advertisement