रूपानंद सोई 94242 - 43631
पिथौरा(झोल्टूराम) । रामनवमी पर भगवान श्रीराम की भव्य शोभायात्रा पिथौरा मंंदिर चौक से शुरु कर के नगर के प्रमुख मार्गों से होकर निकाली गई। नगर वासीयों द्वारा जगह-जगह पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया । शोभायात्रा में भक्तों द्वारा बैंड बाजे की धुनों, किर्तन , कर्मा नृत्य एवं डीजे पर बज रहे धार्मिक भजनों पर जमकर नृत्य किया गया और आतिशबाजी की गई। नगर में पहली बार रामनवमी पर भगवान श्रीराम की निकली भव्य शोभायात्रा की इस आयोजन को ऐतिहासिक बताया जा रहा है।
शोभायात्रा से पहले भगवान श्रीराम, लक्ष्मण और माता सीता व भगवान हनुमान के स्वरूपों की पूजा अर्चना की गई। नगर वासीयों द्वारा जगह-जगह पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होकर निकाली गई। शोभायात्रा में भक्तों द्वारा बैंड बाजे की धुनों, किर्तन , कर्मा नृत्य एवं डीजे पर बज रहे धार्मिक भजनों पर जमकर नृत्य किया गया ,जमकर अतिशबाजी किया गया , खासकर बच्चे ज्यादा उत्साहित थे ।
आकाश अग्रवाल एवं आयोजक दल के सभी सम्मानित सद्स्यगणों के नेतृत्व में नगर में पहली बार रामनवमी पर भगवान श्रीराम की निकली भव्य शोभायात्रा की इस आयोजन को नगर वासीयों द्वारा ऐतिहासिक बताया जा रहा है।
पिथौरा में रामनवमी के अवसर पर गुरुवार को श्रीराम की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इसमें हजारों श्रद्धालु शामिल हुए। हर कोई राममय हो गया। सड़कें श्रीराम के जयकारों से गूंज उठीं। जगह-जगह पुष्पवर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया। रामजी की निकली सवारी, रामजी की लीला है न्यारी, श्रीराम जी चले न हनुमान के बिना आदि गानों और भजनों पर भक्त झूमते हुए चल रहे थे।
भंडारा का था आयोजन
पिथौरा के जगन्नाथ मंदिर चौक से रामनवमी की भव्य शोभायात्रा शुरू कर नगर के प्रमुख मार्गों से निकलने के बाद महल मैदान में समापन किया गया तथा उक्त मैदान में कार्यक्रम के आयोजको द्वारा भण्डारा का व्यवस्था किया गया था जहां हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किये ।
सुरक्षा व्यवस्था की पुख्ता इंतजाम
पिथौरा में रामनवमी के अवसर पर गुरुवार को कड़ी सुरक्षा के बीच भगवान श्रीराम की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इसमें हजारों श्रद्धालु शामिल हुए। शोभायात्रा के दौरान पुलिस प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने की दृष्टि से पुख्ता इंतजाम किए गए। इससे रामनवमी पर शांतिपूर्वक तरीके से शोभायात्रा का कार्यक्रम संपन्न हुआ।
ओडिसा कालाहण्डी के प्रसिद्ध कट्प्पा झांकी इस शोभायात्रा का आकर्षण का केंद्र रहा । हजारों के भीड में लोग एक झलक देखने के कोशिश में लगे रहे , एक झलक देखने के बाद कट्प्पा के साथ मोबाईल में एक सेल्फी लेने के लिए लोग धक्के खाते फिर रहे थे । कट्प्पा के साथ सेल्फी लेने वालो के चेहरे खिल उठते थे तथा वो सेल्फी तत्काल अपना स्टेटस में तब्दील कर देते थे ।
Social Plugin