रूपानंद सोई 94242 - 43631
DPR CG महासमुंद : बैंक ऑफ बड़ौदा आरसेटी बरोंडा बाजार, महासमुंद के मैदान में बुधवार 8 जून पूर्वाह्न 11 बजे से क्रेडिट आउटरीच कैंप का आयोजन किया गया है। जिला अग्रणी बैंक के प्रबंधक श्री अनुराग श्रीवास्तव ने जिला शाखा प्रबंधकों से कहा है कि कम से कम 10 हितग्राहियों का सुबह 11 बजे आयोजन स्थल पर पहुंचना की सुनिश्चित करें। साथ ही आयोजन स्थल पर सुबह 10.30 बजे तक पहुंच कर अपना-अपना स्टॉल एवं बैनर तैयार करें। हितग्राहियों को सैंक्शन लेटर, डिसबर्समेंट के चेक एवं लेटर, अच्छे बैंक कर्मचारियों एवं बैंक मित्र एवं बैंक सखी को सम्मान पत्र देना भी सुनिश्चित करें। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों से विशेष आग्रह किया कि वे अपने-अपने विभागों के लंबित ऋण के प्रकरणों की स्वीकृति बैंक से करवाना सुनिश्चित करें, जिनके सैंक्शन लेटर कल वितरित करवाना सुनिश्चित करें।
Social Plugin