कानन पेंडारी में हाल में ही शुतुरमुर्ग लाया गया है। वर्तमान में मादा शुतुरमुर्ग स्वीटी ने 19 अंडे दिए हैं। परेशानी यह है कि कानन में बंदरों की संख्या भी ज्यादा है। इधर-उधर उछलते रहते हैं इसके कारण कहीं अंडों को नुकसान न हो जाए इसकी चिंता कानन अधिकारियों को लगी हुई है।
(News Credit by Parika)
Chhattisgarh : बिलासपुर कानन पेंडारी जू में ऑस्ट्रेलियान शुतुरमुर्ग स्वीटी ने 19 अंडे दिए है जो इन दिनों पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। यह अंडे साइज में काफी बड़े और एक साथ झुंड में होने की वजह से पर्यटकों को अचंभित कर रहे हैं। वहीं, कानन प्रबंधन भी इनकी देखरेख में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। लेकिन परेशानी यह भी है कि कानन के अंदर बहुत सारे बंदर भी मौजूद हैं जो इधर उधर छलांग लगाते रहते हैं जिनसे इन अंडों को खतरा बना हुआ है।
कानन पेंडारी जूलॉजिकल गार्डन में बहुत जल्द शुतुरमुर्ग का परिवार बढऩे वाला है। यहां की मादा शुतुरमुर्ग स्वीटी ने 19 अंडे दिए हैं। निश्चित अवधि में इन अंडों से बच्चे निकलना शुरू हो जाएगा। नर और मादा शुतुरमुर्ग बारी-बारी कर अंडे को सेक रहे हैं। कानन पेंडारी की मादा शुतुरमुर्ग पिछले 1 माह के अंदर 19 अंडे दे चुकी है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो शुतुरमुर्ग का कुनबा बढ़ जाएगा। दरसल 2018 में कानन प्रबंधन ने रांची जू से नर मादा शुतुरमुर्ग की जोड़ी लेकर आए थे। सफर के दौरान बीमार होकर नर शुतुरमुर्ग ने दम तोड़ दिया था। तब से मादा शुतुरमुर्ग स्वीटी को अकेले ही बडे केज में रखा गया था।
अनिशेचित अंडा देने के बाद लाया गया नर शुतुरमुर्ग
Social Plugin