Whatsapp Tricks : अगर आप ये जानना चाहते हैं कि आपका दोस्त किससे वॉट्सएप (whatsapp) पर घंटों बतिया रहा है तो एक आसान सी ट्रिक से आप चुटकी में ये काम कर सकते हैं. जानें क्या है वो फीचर और उसका इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है.
फोन का पासवर्ड है जरूरी | phone password is required
इस हिडन फीचर (hidden feature) का उपयोग करने से पहले पार्टनर के फोन का पासवर्ड जरूर जान लीजिए. क्योंकि इस फीचर के उपयोग के लिए आप का उस फोन में मौजूद वॉट्सएप तक पहुंचना बहुत जरूरी है. फोन अनलॉक (phone unlock) करने के बाद ही आप अपने पार्टनर के फोन बुक में लोगों को जान सकेंगे, जिनसे वो लगातार चैट करते हैं. वैसे फिंगर लॉक से भी फोन को ओपन किया जा सकता है. उसके बाद फोन पर उंगलियों के पांच इशारे आपका काम आसान बना देंगे.
कैसे करें इस हिडन फीचर का इस्तेमाल | How to use this hidden feature
फोन अनलॉक करने के बाद आपको सबसे पहले व्हाट्सएप ओपन करना है. आपने नोटिस किया होगा व्हाट्सएप के खुलते ही दाएं हाथ पर तीन डॉट्स नजर आती हैं. उन डॉट्स पर क्लिक कर दें.
एक ड्रॉप डाउन विंडो आपके सामने ओपन होगी. जिसमें कई ऑप्शन मौजूद होंगे. एक ऑप्शन सेटिंग्स का भी होगा. इसी ऑप्शन को आपको चुनना है.
जैसे ही आप सेटिंग पर पहुंचेंगे वहां आपको स्टोरेज एंड डाटा का विकल्प मिलेगा. इस पर भी क्लिक कर दें.
इस ऑप्शन के तहत भी बहुत से अलग अलग विकल्प मिलेंगे. उनमें से आपको मैनेज स्टोरेज का विकल्प चुनकर क्लिक करना है.
यहां क्लिक करते ही वॉट्सएप आपके सामने वो पूरी लिस्ट खोल देगा जिससे चैटिंग की जाती है. जिसका नाम सबसे शुरू में हो, समझ लें कि उसी नंबर पर आपका पार्टनर सबसे ज्यादा चैट करता है.
Social Plugin