PM मोदी ने नए साल 2026 की देशवासियों को शुभकामनाएं दी
दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को नए साल 2026 की शुभकामनाएं दी , शांति और खुशहाली की प्रार्थना की. पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा- सभी को 2026 की हार्दिक शुभकामनाएं !
आगामी वर्ष आपके लिए अच्छे स्वास्थ्य और समृद्धि लेकर आए, आपके प्रयासों में सफलता और आपके सभी कार्यों में पूर्णता प्रदान करे। हमारे समाज में शांति और सुख के लिए प्रार्थना करता हूं। एशिया के कई देशों में नए साल 2026 का जोरदार स्वागत किया गया। सिंगापुर में मरीना बे के आसपास शानदार आतिशबाजी ने आसमान को रंगीन कर दिया। हजारों लोग सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट में इकट्ठा हुए, जहां ऊंची इमारतों पर काउंटडाउन क्लॉक प्रोजेक्ट किए गए और जैसे ही घड़ी ने आधी रात का समय बताया, जश्न शुरू हो गया। हांगकांग में भी लोगों ने इमारतों पर दिखते काउंटडाउन के साथ नए साल का स्वागत किया। चीन में भी बड़े शहरों में रोशनी, आतिशबाजी और पारंपरिक कार्यक्रमों के जरिए 2026 की शुरुआत हुई। हांगकांग में ऊंची इमारतों पर काउंटडाउन क्लॉक दिखाए गए, जहां बड़ी संख्या में लोग जमा हुए. मलेशिया के कुआलालंपुर और चीन के प्रमुख शहरों में भी रोशनी और पारंपरिक कार्यक्रमों के साथ नए साल का स्वागत हुआ।

Social Plugin