ग्रामीण युवक एवं युवतियों के लिए डेस्कटॉप पब्लिशिंग में निःशुल्क प्रशिक्षण का सुनहरा अवसर
6 अक्टूबर तक करा सकते है पंजीयन
महासमुन्द : बड़ौदा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा जिले के ग्रामीण युवक एवं युवतियों के लिए कम्प्यूटर में डेस्कटॉप पब्लिशिंग में निःशुल्क प्रशिक्षण का सुनहरा अवसर प्रदान किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण 45 दिनों का रहेगा। प्रशिक्षण के लिए इच्छुक अभ्यर्थी 6 अक्टूबर 2025 तक पंजीयन करा सकते है। प्रशिक्षण हेतु आवश्यक दस्तावेजों में आधार कार्ड, बीपीएल राशन कार्ड को 2-2 छायाप्रति, अंकसूची न्यूनतम 12 वीं उत्तीर्ण एक छायाप्रति एवं पासपोट साईज की 5 फोटो शामिल है।
क्या है डेस्कटॉप पब्लिशिंग
डेस्कटॉप पब्लिशिंग (Desktop Publishing - DTP) एक कंप्यूटर-आधारित प्रक्रिया है जहाँ कंप्यूटर और विशेष सॉफ़्टवेयर का उपयोग करके पेशेवर-गुणवत्ता वाले दस्तावेज़ बनाए जाते हैं। इसमें टेक्स्ट, ग्राफ़िक्स और छवियों को एक साथ मिलाकर न्यूज़लेटर्स, ब्रोशर, किताबें, पत्रिकाएँ और वेबसाइट जैसी मुद्रित या डिजिटल सामग्री तैयार की जाती है ।
प्रशिक्षण के लिए संपर्क करें
प्रशिक्षण के लिए अभ्यर्थी द्वारा बड़ौदा आरसेटी बरोण्डा बाजार में उपस्थित होकर या कमलेश पटेल के मोबाईल नम्बर 79997-00673, अक्षय सिंग राजपूत के मोबाईल नम्बर 8319462874 एवं राजू निर्मलकर के मोबाईल नम्बर 9131065767 पर सम्पर्क कर पंजीयन कराया जा सकता है। सम्पर्क करने का समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक है।
Social Plugin