नम आँखों से दुर्गा मैया की विदाई, पिथौरा में भारी संख्या में पहुँचे श्रद्धालु
रूपानंद सोई 94242-43631
पिथौरा : शक्ति और आस्था के प्रतीक शारदीय नवरात्रि के समापन पर पिथौरा में विजयादशमी के दूसरे दिन श्रद्धालुओं ने नम आँखों से मां दुर्गा को भावभीनी विदाई दी। शहर की गलियों से लेकर घाटों तक भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। विसर्जन जुलूस में हर ओर “जय माता दी” और “अगले बरस तू जल्दी आ मां” के जयकारे गूंजते रहे।
पिथौरा नगर सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों की दर्जनों दुर्गा पूजा समितियों ने मां की प्रतिमाओं का विसर्जन बैंड-बाजे, ढोल-नगाड़ों और पारंपरिक नृत्य के साथ किया। श्रद्धालु पारंपरिक वस्त्रों में सजे हुए माता रानी की आरती और भजनों में लीन दिखाई दिए।
इस दौरान नगर के मुख्य मार्गों पर भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा। स्थानीय प्रशासन और पुलिस बल ने शांति एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए चाक-चौबंद इंतजाम किए थे। पिथौरा में नगर पालिका द्वारा साफ-सफाई और ट्रैफिक नियंत्रण की व्यवस्था भी की गई थी।
स्थानीय तालाबों और नदियों में विसर्जन के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम थे।
इस बार कई पूजा समितियों ने इको-फ्रेंडली मूर्तियों का उपयोग करते हुए पर्यावरण के प्रति जागरूकता भी दिखाई, जो सराहनीय पहल मानी गई।
" माँ फिर जल्दी आना !" — इस भाव के साथ श्रद्धालुओं ने माँ दुर्गा को विदा किया और अगले वर्ष की नवरात्रि के स्वागत की उम्मीदों के साथ अपने घर लौटे।
Social Plugin