Ad Code

Responsive Advertisement

Mahasamund : बैंक में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी, सरायपाली के एक हॉटल में ली रकम , पुलिस में शिकायत

 


जिला सहकारी बैंक भवंरपुर में अनुकम्पा नियुक्ति दिलाने का झांसा देकर 60 हजार रुपये की ठगी करने वाले सोहनलाल चौहान के खिलाफ संपत बारिक ने एसपी महासमुंद के समक्ष लिखित शिकायत की है।

महासमुंद : जिला सहकारी बैंक भवंरपुर में अनुकम्पा नियुक्ति दिलाने का झांसा देकर 60 हजार रुपये की ठगी करने वाले सोहनलाल चौहान निवासी सरायपाली के खिलाफ ग्राम ढाबाखार निवासी संपत बारिक ने एसपी महासमुंद के समक्ष शपथ पत्र के साथ लिखित शिकायत की है।

ग्राम ढाबाखार निवासी संपत बारिक ने पुलिस अधीक्षक महासमुंद को सौंपे गए  शिकायत में बताया गया कि उसके पिता पुनितराम बारिक , जिला सहकारी केंद्रीय बैंक भंवरपुर में कनिष्ठ लिपिक के पद पर पदस्थ थे । तथा दिनांक 06/04/2023 को उनकी मृत्यु हो गई तथा सोहन लाल चौहान निवासी सरायपाली उसके पिता के साथ उक्त बैंक में नौकरी करता था । सोहन लाल चौहान ने संपत बारिक से कहा की 60 हजार रूपये तुम मुझे दे दो तुम्हारा अनुकम्पा नियुक्ति दो माह के भीतर करवा दुंगा । सोहन लाल चौहान पर संपत बारिक ने भरोषा किया क्योंकि वो उसके पिता के साथ बैंक में नौकरी करता था जिसके कारण उसके झांसे में आ गया । तभी संपत बारिक ने अपने ससुर पुष्तम भोई निवासी पाटनदादर के साथ सरायपाली के एक होटल में सोहन लाल चौहान को उसके कहे मुताबिक 57 हजार रूपये नगद तथा 3 हजार रूपये फोन पे के माध्यम से उसकी बेटी के मोबाईल में दिनांक 13/07/2023 को ट्रांसफर किया । इसी तरह कूल 60 हजार रूपये सोहन लाल चौहान को संपत बारिक ने दिया । दो वर्ष बितने के बाद भी संपत बारिक का अनुकम्पा नियुक्ति नही हुआ और सोहन लाल चौहान से लगातार संपर्क करने के बाद भी उक्त राशि को उसे नहीं लौटाया और सोहन लाल चौहान टालमटोल करता रहा है । 

इसी तरह संपत बारिक ने सोहन लाल चौहान पर अनुकम्पा नियुक्ति के नाम से 60 हजार रूपये ठगी करने का आरोप लगाकर शपथ पत्र के साथ पुलिस अधीक्षक महासमुंद से शिकायत की है ।

उक्त मामले में ठगी करने वाले सोहन लाल चौहान ने झोल्टूराम डॉट कॉम को बताया कि वो अनुकम्पा नियुक्ति के नाम से संपत बारिक से रूपये लिया है । लेकिन उस रूपये को वो मंत्रालय में पंजीयक को दे दिया है । 

Ad code

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer

Ad Code

Responsive Advertisement