Ad Code

Responsive Advertisement

जनपद क्षेत्र सागुनढॉप का मामला : हार की डर से अजय अग्रवाल ने रूपानंद सोई पर किया हमला , देखें पूरा विडियो

 


जनपद क्षेत्र सागुनढॉप का मामला : हार की डर से अजय अग्रवाल ने रूपानंद सोई पर किया हमला 

बिजेपुर में हुए एक चौंकाने वाले घटनाक्रम में पिथौरा के सागुनढॉप क्षेत्र से जनपद पंचायत सदस्य उम्मीदवार रूपानंद सोई पर चुनाव प्रचार के दौरान हमला हुआ है।

विगत रात ग्राम बिजेपुर में रायपुर संभाग कोलता समाज के प्रमुख सम्मानित पदाधिकारियों ने जनपद सद्स्य हेतु रूपानंद सोई एवं जिला पंचायत सदस्य हेतु सिंधु जुगल प्रधान के पक्ष में वोट करने के लिए ग्रामीणों से अपील कर रहे थे जहां रूपानंद सोई भी मौजुद थे ।  

रूपानंद सोई अपने चुनाव प्रचार कर लौट रहे थे उसी दरमियान अन्य प्रत्याशी अजय अग्रवाल अपने साथियों के साथ रूपानंद सोई के कार को रोक लिया और कार के शीशे को मारने लगा , जैसे तैसे कर अपने जान बचाते हुए रूपानंद सोई और उसके साथियों ने बिजेपुर के बस्ती में वापस आ गये । अजय अग्रवाल एवं उसके साथियों ने बिजेपुर के बस्ती में आकर हगांमा करने लगे, बिजेपुर के ग्रामीणों ने एक जूट होकर अजय अग्रवाल को वापस भेजा । 

अजय अग्रवाल अपनी हार की बौखलाहट से 10-15 गुंडे साथ लेकर अपने विरोधियों पर हमले करने में उतारू हो गया है । घटना के बाद क्षेत्र में अजय अग्रवाल को लोग वोट देने से अब डरने लगे हैं ।
 
इस घटना के बाद रूपानंद सोई ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ग्राम बिजेपुर के ग्रामीणों की एकता एक मिसाल है। ग्रामीणों ने उनकी जान बचाई जिसके लिए आजीवन ऋणी रहने की बात कहीं साथ ही चुनाव में मिल रहे अपार जनसमर्थन का आभार प्रकट की है । 

मिली जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत पिपरौद वार्ड क्र. 12 लोहरीनडोंगरी के वार्डवासीयों को अजय अग्रवाल ने अपने पक्ष में मतदान करने के लिए 12 हजार रूपये दिया था जिसे ग्रामीणों ने अजय अग्रवाल को वापस लौटा दिया । इसी तरह ग्राम ढाबाखार वालों ने भी पैसे वापस लौटे दिये हैं । गौरिया, माटीदरहा,  उतेकेल में भी अजय अग्रवाल के द्वारा वोट देने के लिए लाखों रूपये दिये गये हैं । उक्त घटना से सब भयभित हैं और अजय अग्रवाल के द्वारा दी गई रूपये को वापस करने की बात कही जा रही है ।



Ad code

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ad Code

Responsive Advertisement