समाचार -1
खाद्य मंत्री एवं प्रभारी मंत्री श्री दयालदास बघेल 10 अक्टूबर को आवास मेला में शामिल होंगे
महासमुंद : खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण एवं प्रभारी मंत्री श्री दयालदास बघेल का कल 10 अक्टूबर को महासमुंद आगमन होगा। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार मंत्री श्री बघेल 11ः45 बजे रायपुर निवास से पटेवा महासमुंद के लिए प्रस्थान करेंगे। वे दोपहर 12ः45 बजे पटेवा पहुंचेंगे एवं आत्मानंद स्कूल पटेवा में जिला स्तरीय “आवास मेला“ कार्यक्रम में शामिल होंगे। प्रभारी मंत्री श्री दयालदास बघेल दोपहर 2 बजे पटेवा महासमुंद से रायपुर के लिए रवाना होंगे।
समाचार -2
जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन अमलोर में 14 अक्टूबर को
महासमुंद : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देशानुसार जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन सोमवार 14 अक्टूबर को महासमुंद विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत अमलोर के शासकीय हाई स्कूल में किया जाएगा। इस शिविर का उद्देश्य ग्रामीणों की समस्याओं का त्वरित समाधान करना और सरकारी योजनाओं की जानकारी उन तक पहुंचाना है। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि शिविर के माध्यम से ग्रामीणों को शासन की विभिन्न योजनाओं से अवगत कराएं और उनकी शिकायतों का समय पर निवारण सुनिश्चित करें। ग्रामीणों से अपील की गई है कि वे इस शिविर का लाभ उठाएं और अपनी समस्याओं को सामने रखें ताकि उन्हें त्वरित समाधान मिल सके।
समाचार -3
जवाहर नवोदय विद्यालय सरायपाली में कक्षा 9वी एवं 11 वी में प्रवेश हेतु ऑनलाइन पंजीयन 30 अक्टूबर तक
महासमुंद : प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय सरायपाली से प्राप्त सूचना के अनुसार सत्र 2025-26 हेतु कक्षा 9वी एवं 11वी में प्रवेश हेतु ऑनलाइन पंजीयन प्रारंभ हो चुका है। जिसकी अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2024 है। जिले के शासकीय अथवा मान्यता प्राप्त स्कूल में कक्षा आठवीं में अध्ययनरत छात्र 9वी एवं 10वी में अध्ययनरत छात्र 11वीं हेतु ऑनलाइन पंजीयन कर सकते हैं। कक्षा 9वीं के लिए लिंक https://cbseitms.nic.in/2024/nvsix एवं कक्षा 11वीं के लिए लिंक https://cbseitms.nic.in/2024/nvsxi_11 के माध्यम से पंजीयन कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी के लिए विद्यालय के प्रवेश प्रभारी बी.आर. पटेल के मोबाईल नम्बर 83195-95289 पर संपर्क कर सकते है।
समाचार -4
कलेक्टर श्री लंगेह ने की कृषि से जुड़े सभी विभागों के कामकाज की समीक्षा किसानों की आर्थिक स्थिति और बेहतर बनाने के लिए धान के साथ-साथ अन्य व्यवसायिक फसलों की खेती को बढ़ावा दिया जाए - कलेक्टर
महासमुंद : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने मंगलवार को कलेक्टर सभाकक्ष में कृषि से जुड़े सभी संबंधित विभागों के कामकाज की समीक्षा करते हुए कहा कि किसानों को लाभान्वित करना और उनकी स्थिति को मजबूत बनाना प्राथमिकता में शामिल है। ज़िले में किसानों की स्थिति को और बेहतर बनाने के लिए धान के साथ-साथ अन्य व्यवसायिक फसलों की खेती को बढ़ावा दिया जाए। उन्होंने कहा कि राज्य शासन द्वारा दलहन और तिलहन की फसलों को बढ़ावा भी दिया जा रहा है। किसानों को इसका लाभ सुनिश्चित कर दलहन और तिलहन की खेती के लिए उन्हें प्रेरित करें।
कलेक्टर श्री लंगेह ने किसानों को दलहन-तिलहन एवं जैविक खेती को बढ़ावा देने तथा सिंचित क्षेत्रों में गेहूं की खेती को प्रोत्साहित करने कहा। उन्होंने कहा कि हम सबकी यह कोशिश होनी चाहिए कि किसान ऐसी फसलें उत्पादित करें जिसकी बाज़ार में मांग हो, इससे किसानों को फायदा होगा। कलेक्टर ने कृषि एवं समवर्गीय विभाग के मैदानी अमले द्वारा जिले में चल रहे कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने समीक्षा के दौरान रबी सीजन में बीज और उर्वरक के वितरण के लिए पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने समितियों के माध्यम से किसानों को कृषि ऋण दिलाये और किसानों को अधिक से अधिक इस योजनाओं से लाभान्वित करें। उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में सभी किसानों ई-केवाईसी करने, के.सी.सी. पंजीयन, फसल बीमा पंजीयन के संबंध में विस्तार से जानकारी ली। कलेक्टर ने आरईओ सहित कृषि विभाग के अधिकारियों को जिले के किसान को जागरूक कर फसल बीमा कराने एवं उन्नत फसल उत्पादन करने कहा है।
बैठक में उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं ने जिले में पशुओं के स्वास्थ्य और उत्पादकता को बढ़ाने के लिए किए गए प्रयासों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि पशु टीकाकरण कार्यक्रम और पशु आहार वितरण योजनाएं सफलतापूर्वक चल रही हैं। साथ ही, दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। उद्यानिकी विभाग एवं मत्स्य विभाग ने भी अपने विभाग से संबंधित जानकारी दी। बैठक में कृषि सहित जुड़े विभिन्न विभागों उद्यानिकी, पशुपालन और मत्स्य पालन विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
समाचार -5
प्रधानमंत्री आवास मेला 10 अक्टूबर को , जिले के प्रभारी एवं खाद्य मंत्री श्री बघेल आवास मेला में मुख्य अतिथि के रूप में होंगे शामिल
महासमुंद : खाद्य मंत्री एवं प्रभारी मंत्री श्री दयालदास बघेल कल 10 अक्तूबर गुरुवार को महासमुंद ज़िले के पटेवा में आयोजित प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत आवास मेला में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे। हितग्राहियों को स्वीकृत आवास पत्र एवं पूर्ण हुए आवास की चाबीं सौपेंगे। जिले में आवास योजना हेतु वातावरण निर्मित किए जाने हेतु कार्यक्रम पटेवा के स्वामी आत्मानंद हायर सेकेंडरी स्कूल मैदान में आयोजित है।
जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत वर्ष 2024-25 हेतु स्थायी प्रतीक्षा सूची में शेष कुल पात्र परिवारों में 21331 परिवारों का पंजीयन एवं स्वीकृति पूर्ण किया जा चुका है, जिसमें से 19988 परिवारों को प्रथम किस्त की राशि 120000 रुपये के मान से कुल 79.952 करोड़ जारी कर दी गई है।
बतादें कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत जिला महासमुन्द में सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना-2011 के आधार पर ग्राम सभा अनुमोदन उपरांत वर्ष 2016-24 तक कुल 73266 आवासों की स्वीकृति किया गया है। जिसमें से 69737 (95.18 प्रतिशत) आवास पूर्ण कर लिया गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत मनरेगा के माध्यम से 90 मानव दिवस की मजदूरी भी प्रदाय किया जाता है।
समाचार -6
मालवाहक वाहनों में यात्री परिवहन करने पर की गई कार्रवाई
11500 रुपये का समझौता शुल्क वसूला
महासमुंद : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देशन में आज सुबह दो हल्के मालवाहक वाहनों में यात्री परिवहन करते पाए जाने पर चालानी कार्यवाही के निर्देश दिये। यह कार्यवाही कलेक्टर कार्यालय के समीप की गई। मालवाहक वाहन क्रमांक सीजी 04 एन.ए. 5971 और सीजी 06 जी.वाय.6802 द्वारा यात्रियों को परिवहन किया जा रहा था।
उक्त दोनों माल वाहन में यात्रियों को परिवहन किया जा रहा था, वाहनों पर 6500 रुपये, 5000 रुपये कुल 11500 रुपये का समझौता शुल्क वसूला गया।
कार्यवाही के दौरान डिप्टी कलेक्टर श्री आशीष कर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्री मनोज कुमार खाण्डे, और जिला परिवहन अधिकारी श्री रामकुमार ध्रुव मौजूद थे। अधिकारियों ने मौके पर यात्रियों को यह समझाईश दी कि मालवाहक वाहनों में यात्री परिवहन न करें और वाहन चालकों को सभी दस्तावेजों को अद्यतन रखने कहा।
समाचार -7
निर्वाचक नामावली के मुद्रण के लिए मुहरबंद निविदाए 14 अक्टूबर तक आमंत्रित
महासमुंद : छत्तीसगढ़ राज्य निवार्चन आयोग द्वारा जिले में पंचायतों एवं नगरपालिकाओं के आगामी आम निर्वाचनों 2024-25 के लिए विकासखण्डवार एवं नगरपालिका वार्डवार तैयार की गई निर्वाचक नामावली के मुद्रण के लिए मुहरबंद निविदाए आमंत्रित की गई थी, जिसकी अंतिम तिथि 09 अक्टूबर निर्धारित थी। निविदा की अंतिम तिथि में वृद्धि करते हुए 14 अक्टूबर 2024 अपराह्न 3ः00 बजे तक निविदाएं आमंत्रित की गई हैं। निविदा उसी दिन अपराह्न 4ः00 बजे उपस्थित निविदाकारों के समक्ष खोली जाएगी। निविदा की अन्य शर्ते यथावत रहेंगी। निविदा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उप जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) से सम्पर्क कर सकते है।
समाचार -8
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अंतर्गत रोजगार के सुनहरे अवसर
महासमुंद : भारत सरकार द्वारा वर्ष 2008 में शुरू किए गए प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत, 2024-25 के लिए रोजगार के व्यापक अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इस योजना का मुख्य उद्देश्य शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सूक्ष्म उद्यमों की स्थापना के माध्यम से रोजगार का सृजन करना है। योजना के तहत निर्माण क्षेत्र में अधिकतम लागत 50 लाख रुपये तथा सेवा क्षेत्र में अधिकतम लागत 20 लाख रुपये निर्धारित की गई है। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र महासमुंद में आवेदन करने के बाद, बैंक द्वारा ऋण स्वीकृत होने पर शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के साथ-साथ आवेदक के वर्ग के अनुसार 15 से 35 प्रतिशत तक का अनुदान स्वीकृत किया जाता है। निर्माण क्षेत्र के अंतर्गत फ्लाई एश ब्रिक्स, स्टोन कटिंग, अगरबत्ती निर्माण, साबुन निर्माण, वाशिंग पाउडर निर्माण, फेब्रिकेशन कार्य, दोना-पत्तल निर्माण, फर्नीचर निर्माण, पेपर कनवर्टिंग वर्क्स, प्लास्टिक आयटम निर्माण, सीमेंट फेन्सिंग पोल, वर्मी कम्पोस्ट, बैग निर्माण, रजाई-गद्दा निर्माण, जूता-चप्पल निर्माण आदि सेवा क्षेत्र के अंतर्गत टेंट हाउस, शाकाहारी होटल/ढाबा, मोबाइल रिपेयरिंग, गैस चूल्हा और एसी रिपेयरिंग, ब्यूटी पार्लर, टेलरिंग, यात्री गाड़ियां, मुर्गी पालन, मछली पालन आदि क्षेत्र में ऑनलाइन आवेदन के लिए पीएमईजीपी ई-पोर्टल पर जाकर डीआईसी का चयन करें। अधिक जानकारी के लिए जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र महासमुंद, बीटीआई रोड, महासमुंद में या दिए गए मोबाइल नंबर 7587724731 एवं 7987379574 पर कार्यालयीन समय के दौरान संपर्क किया जा सकता है। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र महासमुंद के अतिरिक्त किसी भी गैर शासकीय व्यक्ति को इस योजना से संबंधित अधिकार प्राप्त नहीं है।
समाचार -9
महासमुंद प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य योजना अंतर्गत आवेदन आमंत्रित
महासमुंद : प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (पीएमएफएमई) वर्ष 2024-25 के लिए खाद्य पदार्थ कंपनी जैसे राईस मिल, दाल मिल, आटा/बेसन/मैदा निर्माण, मसाला, बेकरी उत्पाद, दूध उत्पाद, पापड़, बड़ी, मिक्सचर, अचार, सॉस, जैम, जेली, हाथी गुड़, चॉकलेट, कन्फेक्शनरी आदि के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र महासमुंद से प्राप्त जानकारी के अनुसार योजना के तहत नई इकाईयों के साथ-साथ पहले स्थापित इकाईयों के विस्तार या मंथन के लिए भी पात्रता की आवश्यकता होगी। साथ ही योजना के तहत व्यक्तिगत सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों को 35 प्रतिशत की दर से क्रेडिट लिंक्ड पूंजीगत अनुदान अधिकतम 10 लाख तक की पात्रता होगी। आवेदक को न्यूनतम आयु 18 वर्ष हो।
इकाई स्थापना के लिए व्यक्तिगत योजना की वेबसाइट https://pmfme.mofpi.gov.in/pmfme/#/login में जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी या सहायता के लिए, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र महासमुंद बीटीआई रोड, इंदिरा गांधी महिला जिम के सामने, पंचवटी विहार से या मोबाइल नंबर 7587724731 एवं 7987379574 पर संपर्क करके प्राप्त की जा सकती है।
समाचार -10
मेंटल ओपीडी शिविर का आयोजन विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर
महासमुंद : महासमुंद के मेडिकल कॉलेज सह जिला चिकित्सालय में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत चल रहे स्पर्श क्लीनिक में प्रत्येक सप्ताह दोपहर 02 से 05 बजे मेंटल ओपीडी शिविर का आयोजन किया जाता है। लेकिन शुक्रवार और शनिवार को अवकाश होने के कारण यह शिविर 10 अक्टूबर को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के दिन मेंटल ओपीडी शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक संचालित होगा, जिससे मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित सेवाओं का लाभ अधिकतम लोगों तक पहुँच सके।
समाचार -1 1
राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम, मानसिक तनाव को दूर करने तनाव प्रबंधन एवं योगाभ्यास पर कार्यशाला का आयोजन
महासमुंद : शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय सम्बद्ध चिकित्सालय महासमुंद में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर 07 से 11 अक्टूबर तक विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस सप्ताह अभियान चलाया जा रहा है। इस वर्ष का थीम ‘‘यह कार्य स्थल में मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने का समय है। अधिष्ठाता शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय डॉ. रेणुका गाहिने, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.पी.कुदेशिया व अस्पताल अधीक्षक डॉ. बसंत माहेश्वरी, डीपीएम नीलू घृतलहरे के आदेशानुसार एवं एनएमएचपी नोड़ल अधिकारी डॉ.छत्रपाल चन्द्राकर सर के मार्गदर्शन में आज राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय महासमुन्द के लाईलीवुड कॉलेज बरोण्डा बाजार में एम.बी.बी.एस. के छात्र-छात्राओं को मानसिक तनाव को दूर करने के लिए तनाव प्रबंधन एवं योगाभ्यास पर कार्यशाला का आयोजन खेल के माध्यम से किया गया।
इसी तरह मंगलवार को प्रथम पाली में बाल सम्प्रेक्षण गृह के 27 बालक एवं द्वितीय पाली में आशियाना वृद्ध आश्रम नयापारा में 23 वृद्धजन को मनोसामाजिक परामर्श दिया गया। नशे को रोकने के लिए उपाय बताए गए एवं जीवन कौशल विकास के तहत बैलून के माध्यम से गेम कराया गया व आपसी सामंजस्य से रहने की सलाह दिया गया। साथ ही मानसिक स्वास्थ्य के बारे में खुलकर बात करने, बिना डर के निर्णय लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया। मानसिक रोग किसी को भी हो सकता है इसके बारे में बताया गया। उनके कार्यस्थल पर होने वाले तनाव से निपटने की जानकारी दिया गया साथ ही टेलीमानस टोल फ्री नंबर 14416 के बारे में जानकारी दिया गया। मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित किसी प्रकार के लक्षण दिखाई देने पर बिना किसी देरी के नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र या मनो-चिकित्सा विभाग में जाकर परामर्श लेने कहा। कार्यशाला में सायकोलॉजिस्ट श्रीमती टिकेश्वरी गिरी गोस्वामी, सायकेट्रिक सोशल वर्कर श्री रामगोपाल खुन्टे, कम्यूनिटी नर्स सुश्री जागृति साहू, मॉनिटरिंग ऑफिसर श्री टेकलाल नायक, केस रजिस्ट्री असिस्टेन्ट श्री गौतम यादव एवं योगा मास्टर श्री देवकुमार डड़सेना उपस्थित थे।
समाचार -1 2
समावेशी गतिविधियों एवं साइटसेवर्स इंडिया द्वारा संचालित परियोजना का निरीक्षण किया गया
महासमुंद : समावेशी शिक्षा अंतर्गत मंगलवार को राज्य परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा, रायपुर से श्रीमती सीमा गौरहा, सहायक संचालक (समावेशी शिक्षा), साइटसेवर्स इंडिया से तकनीकी निदेशक सुश्री अर्चना भंबल, राज्य तकनीकी सलाहकार श्री करन सिंह सिसोदिया द्वारा समावेशी गतिविधियों एवं साइटसेवर्स इंडिया द्वारा संचालित परियोजना का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में सहायक कार्यक्रम समन्वयक (समावेशी शिक्षा) देव नारायण जांगड़े द्वारा जिले में समावेशी शिक्षा की सक्रियता और विभिन्न प्रयासों से दिव्यांग बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान किए जाने संबंधी विचार रखे। कार्यालय में साइटसेवर्स इंडिया द्वारा स्थापित संसाधन कक्ष के अंतर्गत पूर्ण दृष्टिबाधित एवं अल्पदृष्टिबाधित बच्चों की शिक्षा में उपयोग होने वाले उपकरणों की समस्त जानकारी श्री मुकेश निषाद एवं महावीर सेन द्वारा दी गई। एफ.एल. एन. के सहायक कार्यक्रम समन्वयक श्री संपा बोस द्वारा हॉलिस्टिक प्रोग्रेस कार्ड के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई तथा अधिकारियों द्वारा प्रोग्रेस कार्ड को दिव्यांग बच्चों की क्षमता अनुरूप अधिगम लक्ष्यों को रूपांतरित करने के निर्देश दिए। बीआरसी कार्यालय विजिट के दौरान प्रशस्त एप एवं दिव्यांग बच्चों की शिक्षा व्यवस्था के बारे में चर्चा की। कार्यालय में उपस्थित बीआरपी एवं स्पेशल एजुकेटर द्वारा श्रीमती सीमा गौरहा के समक्ष क्षेत्र में आ रही समस्याओं को रखा गया तथा संबंधित अधिकारी द्वारा निवारण हेतु आश्वस्त भी किया गया। इसी के साथ साइटसेवर्स इंडिया द्वारा आयोजित किए जाने वाले ब्रेल प्रशिक्षण का भी निरीक्षण किया गया जिसमें दृष्टिबाधित बच्चों की विभिन्न शैक्षणिक तथा आईसीटी उपकरणों ब्रेल, डेजी प्लेयर, स्मार्टफोन, लैपटॉप इत्यादि पर दक्षता का भी मूल्यांकन किया गया। सभी अधिकारियों द्वारा साइटसेवर्स इंडिया द्वारा किए जाने वाले कार्यों की सराहना की गई। जिला मिशन समन्वयक श्री कमल नारायण चंद्राकर द्वारा बच्चों को शासन द्वारा मिलने वाली समस्त सुविधाओं, भत्तों, छात्रवृति इत्यादि की विस्तृत जानकारी उपस्थित सभी पालकों को दी गई।
समाचार -1 3
खनिज विभाग द्वारा 04 ट्रैक्टर एवं जेसीबी लोडर मशीन किया गया जप्त
महासमुंद : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देशन में खनिज विभाग द्वारा अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन पर सतत कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में खनिज विभाग द्वारा मंगलवार को ग्राम लाफिनकला में रेत के अवैध परिवहन की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए 04 ट्रेक्टर वाहन जप्त किया गया। इसी तरह आज ग्राम खट्टी में रेत के अवैध भंडारण एवं परिवहन की शिकायत पर औचक जांच करते हुए जेसीबी लोडर मशीन को जप्त किया गया। जप्त सभी वाहनों को थाना सिटी कोतवाली की अभिरक्षा में सुपुर्द किया गया।
Social Plugin