Ad Code

Responsive Advertisement

Ad code

ad inner footer

महासमुंद : गंभीर लापरवाही एवं आर्थिक अनियमितता के आरोप में जिले में दो दिन में दो सरपंच बर्खास्त


बागबाहराकला की सरपंच प्रीति सोनवानी बर्खास्त, 6 साल तक चुनाव लड़ने पर भी प्रतिबंध
महासमुंद : जनपद पंचायत बागबाहरा अंतर्गत ग्राम पंचायत बागबाहराकला की सरपंच प्रीति सोनवानी को छग पंचायती राज अधिनियम 1993 की धारा 40 के तहत पदीय कर्तव्यों में घोर लापरवाही बरतने के आरोप में पद से हटा दिया गया है। बागबाहरा एसडीएम उमेश साहू के द्वारा उन्हें अगले 6 वर्षों के लिए किसी भी निर्वाचन में भाग लेने से भी निरर्हित कर दिया गया है। 17 जुलाई से प्रीति सोनवानी ग्रापं कार्यालय से लगातार अनुपस्थित थीं। ग्राम पंचायत की बैठकों 29 जुलाई, 13 अगस्त और 9 सितंबर में उनकी गैरमौजूदगी ने पंचायत के कार्यों को बाधित किया।
सरपंच और उनके पति बिना किसी पूर्व सूचना के गांव से बाहार कहीं चले गये। उनके मोबाइल फोन बंद होने के कारण उनसे संपर्क करना भी संभव नहीं हो पाया। जनपद पंचायत बागबाहरा की जांच रिपोर्ट के आधार पर एसडीएम ने कर्तव्यों में गंभीर लापरवाही और पंचायत कार्यों में उदासीनता बरती गई।
यह छग पंचायती राज अधिनियम 1993 और नियम 1994 के तहत स्थायी समिति के सदस्यों की पदावधि और कार्य संचालन की प्रक्रिया का उल्लंघन है। धारा 40(1) के तहत उन्हें सरपंच पद से पृथक कर दिया गया है। धारा 40(2) के तहत 6 वर्षों के लिए निर्वाचन लड़ने से प्रतिबंधित कर दिया गया है। अनुपस्थिति के चलते पेंशन, राशन कार्ड, आय,जाति, निवास प्रमाण पत्र और निर्माण कार्य जैसे कई महत्वपूर्ण कार्य ठप हो गए थे। सरपंच प्रीति सोनवानी को उनकी अनुपस्थिति पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। लेकिन उनके निवास पर भी अनुपस्थित पाए जाने पर ग्राम कोटवार के माध्यम से चस्पा नोटिस तामील करवाई गई। नोटिस के जवाब न देने और पक्ष प्रस्तुत न करने के कारण एकपक्षीय कार्रवाई की गई।

वित्तीय अनियमितताओं और विकास कार्यों में लापरवाही के मामले में बंबूरडीह सरपंच को पद से हटाया गया
महासमुंद विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत बंबूरडीह में वित्तीय अनियमितताओं और विकास कार्यों में लापरवाही के मामले में सरपंच शत्रुघन चेलक को उनके पद से हटा दिया गया है। जांच में कई गंभीर खामियां सामने आने के बाद न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व महासमुंद द्वारा यह कार्रवाई की गई है। जनपद पंचायत महासमुंद के पत्र के आधार पर परीक्षण पश्चात पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा 40 के तहत यह कार्रवाई की गई।
जारी आदेश में बताया गया है कि जनपद पंचायत महासमुंद द्वारा किए गए अभिलेखीय परीक्षण में पता चला कि ग्राम पंचायत बंबूरडीह में वर्ष 2019-20 और 2023-24 की कई योजनाओं के तहत स्वीकृत निर्माण कार्य आज तक अधूरे पड़े हैं। इनमें अतिरिक्त कक्ष, बाउंड्रीवाल, सीसी रोड और स्वागत गेट का निर्माण शामिल हैं। हालांकि, इन योजनाओं के लिए आवंटित धनराशि का आहरण पहले ही कर लिया गया था।
जांच में 16,94,644 के व्यय का विवरण पाया गया, लेकिन संबंधित बिल और वाउचर पेश नहीं किए गए। यह भी सामने आया कि कई महत्वपूर्ण बैठक प्रस्तावों पर सचिव और सरपंच के हस्ताक्षर नहीं थे। बिना पंचायत के प्रस्ताव पारित किए ही कई योजनाओं में धनराशि का उपयोग किया गया।
सरपंच ने अपने जवाब में दावा किया कि निर्माण कार्य बरसात के कारण रुका है, लेकिन जांच अधिकारी इसे संतोषजनक नहीं मान सके। प्रतिवेदन के अनुसार, सरपंच ने बिना उचित निरीक्षण और प्रस्ताव के धनराशि आहरित कर शासन को आर्थिक नुकसान पहुंचाया।
छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा 40 (क) और (ख)’के अंतर्गत जांच टीम ने सरपंच शत्रुघन चेलक के इस कृत्य को लोकहित के विरुद्ध माना और उन्हें उनके पद से हटाने का निर्णय लिया। यह आदेश 28 अक्टूबर 2024 को न्यायालय अनुविभागीय दण्डाधिकारी द्वारा पारित किया गया है।

Ad code

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

ad inner footer

Ad Code

Responsive Advertisement