Ad Code

Responsive Advertisement

Chhattisgarh Road Accident : महासमुंद के महिला डॉक्टर की सड़क हादसे में मौत



Chhattisgarh Road Accident : रायपुर से लगे अभनपुर थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में डॉ. बरखा ठाकुर सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह अन्य घायल हो गए। यह हादसा तड़के करीब चार बजे केंद्री गांव के पास हुआ। जहां जगदलपुर से रायपुर आ रही रायल ट्रैवल्स की तेज रफ्तार बस पीछे से डंपर में टक्कर हो गई। इसकी वजह ओवरटेकिंग बताई जा रही है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इसमें कोंडागांव स्थित सरगीपाल के अजहर अली एवं जगदलपुर के बलराम पटेल और डॉ.बरखा ठाकुर की मौत हो गई। छह लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

वहीं, दोनों वाहनों की चपेट में आकर कार सवार महासमुंद निवासी 31 वर्षीय बरखा ठाकुर की भी जान चली गई। महासमुंद के गुरूडीह निवासी डॉ बरखा ने रायपुर मेडिकल कालेज से एमडी पीएसएम की पढ़ाई की थी। उन्हें बांड पोस्टिंग मिलना बाकी था। वे अपने पति डॉ बिजेंद्र ध्रुव के साथ जगदलपुर में रहती थीं। वहां से कॉलेज के सम्मान समारोह में शामिल होने के लिए आ रही थी। वे स्वयं कार चला रही थी। उनके साथ उनके स्वजन भी थे।

घटना की जांच जारी
इस सडक हादसे घायल हुए धनीराम सेठिया (30), गणेश्वर प्रसाद बर्मन (49), तीजन यादव (23), भूषण निषाद (21), सुमन देवी (60) और संध्या कुमार (30) शामिल हैं। घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। तीन अभनपुर के एक निजी अस्पताल में, जबकि तीन का इलाज सरकारी अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने बताया कि मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए गए हैं। घटना की जांच जारी है।

Ad code

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ad Code

Responsive Advertisement