Ad Code

Responsive Advertisement

पिथौरा : सरकार मना रही है सु-शासन तिहार , इधर एक निर्वाचित महिला सरपंच को 3 माह के बाद भी नहीं मिला पंचायत का प्रभार, अधिकारी मौन

 

नव निर्वाचित सरपंच श्रीमती सुनीता साहू ग्रा.पं.घोघरा

घोघरा पंचायत में नव निर्वाचित सरपंच को 3 महीने बाद भी नहीं मिला प्रभार

सचिव के खिलाफ अधिकारी नहीं कर पा रहे हैं कार्यवाही

पिथौरा : सरकार पूरे छत्तीसगढ में बडे जोर-शोर से मना रही है सु-शासन तिहार इस तिहार के माध्यम से जगह -जगह समाधान शिविर आयोजित कर लोगों की समस्याऐं सुनी जा रही है इधर पिथौरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत घोघरा में नव निर्वाचित महिला सरपंच सुनीता साहू को अभी तक पंचायत का कोई प्रभार नहीं मिला है ।    

ग्राम पंचायत घोघरा की वर्तमान सरपंच सुनीता साहू ने कलेक्टर महासमुंद , सीईओ जनपद पंचायत पिथौरा को लिखित आवेदन दे कर प्रभार दिलाने की मांग की है । 20 फरवरी 2025 को चुनाव परिणाम की घोषणा होने व सरपंच के पद पर उनके चुनाव जीतने के बाद सचिव आत्माराम साहू के द्वारा आज तक उन्हें प्रभार नही सौंपा गया है।

उक्त संबंध में पिथौरा जनपद सीईओ चन्द्रप्रकाश मनहर के द्वारा घोघरा पंचायत के सचिव आत्माराम साहू को दिनांक 25/04/2025 को पत्र जारी कर 24 घंटे के भीतर पूर्व कार्यकाल में संधारित किये गये सम्पूर्ण अभिलेख के साथ प्रभार देने हेतु कहा गया था, उसके बाद भी सचिव आत्माराम साहू के द्वारा नव निर्वाचित महिला सरपंच सुनीता साहू को आजतक प्रभार नहीं दिया गया है । सचिव के खिलाफ कार्यवाही के नाम से एक पत्र जारी कर केवल खाना पूर्ति किया गया है । 

पंचायत में प्रभार नहीं मिलने के कारण कई महत्वपूर्ण विकास कार्य रुक गए हैं। ग्राम पंचायत के नागरिकों के आवास, पेंशन और मजदूरी जैसे जरूरी कार्यों में कठिनाई आ रही है। इस स्थिति ने ग्रामवासियों को चिंता में डाल दिया है, क्योंकि ये कार्य उनके जीवन और भरण-पोषण से जुड़े हुए हैं।

निर्वाचित सरपंच सुनीता साहू ने बताया की जिला सीईओ एस आलोक एवं जनपद सीईओ सीपी मनहर के द्वारा उन्हें प्रभार दिलाने तथा सचिव आत्माराम साहू के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु दी गई आश्वासन झुठा साबित हो रहा है । 

भले ही इधर राज्य में मौजुदा सरकार सु-शासन तिहार पूरे राज्य में जोर-शोर से मना रहा है । गांव -गांव में समाधान शिविर लगाकर लोगों की समस्या सुनी जा रही है । लेकिन घोघरा पंचायत में स्वयं सरपंच सुनीता साहू की समस्या ज्यों के त्यों बनी हुई है ।  

आपको बता दें उक्त मामले में जनपद पंचायत पिथौरा में पदस्थ एक अधिकारी को दिनांक 18/04/2025 को जांच के लिए ग्राम पंचायत घोघरा भेजा गया था । जांच के समय पंचायत में मौजुद समस्त पंचों के द्वारा साफ-साफ बताया गया कि सचिव आत्माराम साहू के द्वारा पूर्व कार्यकाल के किसी प्रकार की अभिलेख प्रस्तुत नहीं की जा रही है । 

सचिव आत्माराम साहू ने अपने कथन में स्वीकार भी किया है कि कुछ दिन के बाद पूर्व कार्यकाल के समस्त मूल अभिलेख प्रस्तुत करेगा । उसके बाद भी जांच अधिकारी के द्वारा एक गोल-मोल जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत कर  सचिव आत्माराम साहू को क्लिनचिट दी गई है । और कहा गया है की सरपंच सचिव के बीच आपसी तालमेल का अभाव है । 

जबकी निर्वाचित सरपंच सुनीता साहू के बताऐ अनुसार पंचायत में पूर्व कार्यकाल के किसी भी रिकार्ड मौजुद नहीं है । उसके बाद भी सचिव आत्माराम साहू के खिलाफ कार्यवाही करने में अधिकारियों के पसीने छुट रहे हैं । 

Ad code

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ad Code

Responsive Advertisement