Ad Code

Responsive Advertisement

महतारी वंदन योजना : महासमुंद जिले में 60 हजार से अधिक महिलाओं ने भरे फॉर्म



महतारी वंदन योजना अंतर्गत दूसरे दिन तक जिले में 60 हजार से अधिक महिलाओं ने भरे फॉर्म

महासमुंद : छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा 05 फरवरी को प्रारम्भ किए गए महतारी वंदन योजना को लेकर जिले की महिलाओं में जबरदस्त उत्साह है। महिलाएं आंगनबाड़ी केंद्रों में बड़ी संख्या में योजना का फॉर्म भरने पहुंच रही हैं। नगरीय निकायों और ग्राम पंचायतों में भी फॉर्म उपलब्ध कराए गए हैं। 

अनुविभागीय अधिकारी एवं जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत सचिव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, रोजगार सहायकों को भी प्रशिक्षण देकर महिलाओं को आवेदन भरने में मदद करने के निर्देश दिए गए है। वहीं नगरीय निकायों द्वारा भी शहर की महिलाओं को आवेदन करने में मदद की जा रही है। 

कलेक्टर श्री प्रभात मलिक ने आवेदन पत्रों की पर्याप्त फोटो कॉपी कर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है। उल्लेखनीय है कि महतारी वंदन योजना की शुरुआत 05 फरवरी से ही आवेदन भरा जा रहा है। पिछले दो दिन में जिले में कुल 60682 महिलाओं ने ऑफलाइन आवेदन भरे हैं। महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री समीर पाण्डेय ने बताया कि महासमुंद शहरी क्षेत्र में 3682, महासमुंद ग्रामीण में 6876, बागबाहरा 13066, पिथौरा में 21509, बसना में 7499 एवं सरायपाली में 8050 आवेदन प्राप्त हुए है।

योजना का आवेदन देने पहुंची स्थानीय महासमुंद निवासी श्रीमती सोनम नायक ने कहा कि योजना के तहत मिलने वाली राशि से छोटे-मोटे व्यवसाय खोलूंगी। श्रीमती शहनाज ने कहा कि यह योजना हम महिलाओं के लिए आर्थिक सशक्तीकरण की दिशा में एक ठोस पहल है इसके लिए प्रधानमंत्री श्री मोदी को बहुत-बहुत धन्यवाद। 

इसी तरह श्रीमती सजनी टांडी, गंगा सोनी, सुनीता सोनी और अंजना क्षत्रीय सहित अनेक महिलाएं आंगनबाड़ी केन्द्र में आवेदन भरने पहुंची। उन्होंने इस योजना से महिलाओं को आर्थिक मजबूती देने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का धन्यवाद किया। 

महिलाओं ने कहा कि महिलाओं को अधिकतर आश्रित रहना पड़ता है। इस योजना के प्रारम्भ होने से लघु व्यवसाय कर अपने आजीविका को और सशक्त बना सकते हैं। साथ ही बच्चों की पढ़ाई के लिए मदद भी मिलेगी।

Ad code

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ad Code

Responsive Advertisement