अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थियों के लिए इंजीनियरिंग एवं मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के लिए सुनहरा अवसर
11 अगस्त तक कर सकते है आवेदन
महासमुंद : आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा राज्य के अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति वर्ग के कक्षा 12वीं उत्तीर्ण विद्यार्थियों को मेडिकल अथवा इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के लिए अवसर प्रदान किया जा रहा है। विभाग द्वारा कुल 100 पात्र विद्यार्थियों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, जिसमें 64 अनुसूचित जनजाति एवं 36 अनुसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थी शामिल होंगे।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने बताया कि इसके अंतर्गत वे विद्यार्थी जो कक्षा 12वीं उत्तीर्ण कर चुके हैं एवं ड्रॉप लेकर मेडिकल अथवा इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते हैं, उन्हें इस योजना में सम्मिलित किया जाएगा। इच्छुक पात्र अभ्यर्थी अपना आवेदन 11 अगस्त 2025, शाम 04ः00 बजे तक सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास कार्यालय, महासमुंद (कक्ष क्रमांक 32) में जमा कर सकते हैं। इस योजना से संबंधित विस्तृत जानकारी, पात्रता, परीक्षा केंद्र, चयन प्रक्रिया, परिणाम आदि की जानकारी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.tribal.cg.gov.in पर उपलब्ध है।
Social Plugin