रूपानंद सोई 94242 - 43631
रायपुर CG Election 2023 : निर्वाचन आयोग ने मतदान दलों में शामिल अधिकारी, कर्मचारियों को 7 एवं 17 नवंबर को ड्यूटी के दिन दिए जाने वाले भत्ते तय कर दिए हैं।
इसके मुताबिक पीठासीन अधिकारी को 400 रूपए, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को 250 रूपए दैनिक भत्ता मिलेगा। साथ ही मतदान दिवस को कार्यरत सभी अधिकारी कर्मचारी के लिए प्रति व्यक्ति 150 रूपये अल्पाहार हेतु निर्धारित कि गई है । यह राशि उनके बैंक खातों में तत्काल जारी होंगे।
Social Plugin