CG Congress List: लंबे इंतजार के बाद कांग्रेस ने नवरात्र के पहले दिन उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। आइए जानते हैं उम्मीद्वारों की जारी पहली सूची की 10 बड़ी बातें-
रायपुर CG Congress List : लंबे इंतजार के बाद कांग्रेस ने नवरात्र के पहले दिन उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। कांग्रेस ने पहली सूची में 30 उम्मीदवारों के नाम जारी की है। इसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ सभी मंत्रियों और प्रदेश के बड़े नेताओं के नाम शामिल हैं। हालांकि कांग्रेस की इस सूची में मंत्री गुरु रुद्र कुमार की सीट बदल दी गई है। गुरु रूद्रकुमार इस बार नवागढ़ से चुनाव लड़ेंगे।
जारी पहली लिस्ट की 10 बड़ी बातें -
पाटन विधानसभा क्षेत्र मुख्यमंत्री भूपेश चुनाव लड़ेंगे।
डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम मंत्री के अलावा कांग्रेस ने बाकी सभी मंत्रियों की टिकट जारी कर दी है।
चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र से सांसद दीपक बैज को टिकट मिला है।
नवागढ़ विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे का टिकट कटा, उनके स्थान पर गुरु रूद्र कुमार को दिया गया मौका।
बस्तर संभाग से इनकी कटी टिकट - कांकेर विधायक शिशुपाल सोरी, अंतागढ़ विधायक अनूप नाग, दंतेवाड़ा विधायक देवती कर्मा, चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम ।
पांचवीं बार अमरजीत भगत सीतापुर से चुनाव मैदान में उतरे हैं।
विधायक देवती कर्मा दंतेवाड़ा की जगह छविंद्र कर्मा को टिकट मिला है।
खुज्जी विधायक श्रीमती छन्नी साहू की टिकट कटी है उनके स्थान पर भोलाराम साहू को टिकट दिया गया है ।
देखें सूची -

Social Plugin