देवी मां की आराधना के साथ नवरात्रि पर्व पर शुभ कार्य भी होंगे
पिथौरा : आज रविवार से शारदीय नवरात्रि से शुरू हो रहा है। नवरात्रि का हर दिन शुभ रहता है, लेकिन ग्रह नक्षत्रों के मेल से विशेष संयोग बन रहा है। नवरात्रि में देवी मां की आराधना के साथ शुभ कार्य भी होंगे। नवरात्रि में खरीदारी शुभ रहेगी। देवी मां की भक्ति आराधना में 9 दिनों तक भक्त लीन रहेंगे। जस भजनों का चलेगा दौर।
" 23 अक्टूबर को नवमी व 24 को दशहरा "
मां दुर्गा प्रतिमा व ज्योति कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त
अभिजीत मुहूर्त सुबह 11.38 से दोपहर 12.36 तक
चौघडिय़ा मुहूर्त
सुबह 9.38 से 10.56 तक लाभ
सुबह 10.56 से 12.24 तक अमृत
दोपहर 1.53 से 3.20 तक शुभ
शाम 6.16 से 7.48 तक शुभ
रात्रि 7.48 से 9.20 बजे तक अमृत
Social Plugin