Ad Code

Responsive Advertisement

पिथौरा : सर्वर डाउन होने से राशन दुकानों में अपनी बारी आने के लिए उपभोक्ता काट रहें हैं चक्कर





रूपानंद सोई 94242 - 43631 


पिथौरा : सरकारी राशन दुकानों में पिछले चार-पांच दिनों से राशन वितरण की व्यवस्था गड़बड़ा गई है। पिथौरा अंतर्गत ग्राम राजासेवैया खुर्द में पीडीएस हितग्राहियों को सर्वर में खराबी होने के चलते राशन के लिए भटकना पड़ रहा है। लोगों को कई बार राशन दुकानों का चक्कर काटना पड़ रहा है। विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा बताया जा रहा है कि  केवल पिथौरा में ही नहीं पूरे प्रदेश भर में इस तरह की तकनीकी समस्या हो रही है। दरअसल, वन नेशन वन कार्ड के तहत पीडीएस दुकानों में इलेक्ट्रॉनिक पॉइंट ऑफ सेल्स (पीओएस मशीन) के माध्यम से उपभोक्ताओं का अंगूठा लगाकर राशन वितरण की व्यवस्था की गई है । 

लेकिन सर्वर डाउन होने के कारण थंब मशीन में काफी धीमा काम हो रहा है। इसके कारण पिछले चार-पांच दिनों से हितग्राही राशन दुकानों में अपनी बारी आने के लिए चक्कर काट रहे हैं। 


सर्वर के इंतजार में कल कई घंटे तक बैठे रहे उपभोक्ता
पीओएस मशीन की तकनीकी समस्या से विक्रेता और उपभोक्ता दोनों परेशान हैं। ग्राम पंचायत राजासेवैया खुर्द के राशन विक्रेता लिलाधर पटेल ने बताया कि पीएसओ मशीन स्लो चल रहा है। सर्वर कभी आता-जाता रहता है। कभी दिन दिन भर सर्वर नहीं रहता। जबकि दुकान में रोज बड़ी संख्या में उपभोक्ता राशन लेने पहुंच रहे हैं। राशन नहीं मिलने से हितग्राही एवं दुकान संचालकों के बीच खीच तान होती रहती है। 

राजासेवैया खुर्द निवासी रविशंकर पाढी ने बताया कि वो पिथौरा अंजलि स्कूल के पीछे रहते हैं राशन लेने के लिए उन्हे लगभग 4 कि.मी. की दुरी तय करना पडता है । उन्ही के वार्ड से कई उपभोक्ता एवं एकाकी महिला उपभोक्ता भी हैं जो कल दिनांक 14/10/2023 को पैदल राशन लेने आये थे । सर्वर के नाम से सभी को बिना राशन लिए घर लौटना पडा । आज फिर सूबह से उक्त उपभोक्ता राशन के इंतजार में बैठे थे कल की अपेक्षा आज सर्वर ठिक चल रहा था जिसके कारण विक्रेता द्वारा कूछ उपभोक्ताओं को राशन वितरण किया गया । 

Ad code

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer

Ad Code

Responsive Advertisement