CG Election 2023 : 28 और 29 अक्टूबर को कांग्रेस नेता राहुल गांधी छत्तीसगढ के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे कवर्धा, फरसगांव, और भानुप्रतापपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे।
रायपुर Chhattisgarh Election 2023 : 28 और 29 अक्टूबर को कांग्रेस नेता राहुल गांधी छत्तीसगढ के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे कवर्धा, फरसगांव, और भानुप्रतापपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। सूत्रों के अनुसार राहुल गांधी इन सभाओं से चुनाव के लिए नई घोषणाएं कर सकते हैं। सीएम भूपेश बघेल 30 अक्टूबर को दुर्ग में पाटन विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।
इस मौके पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा एक बार फिर छत्तीसगढ़ आएंगी। बिलासपुर जिले के सभी छह विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी भी 30 अक्टबूर को नामांकन पत्र जमा करेंगे। इसके पहले रैली निकलेगी। प्रियंका व सीएम भूपेश इसमें भी शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ दौरे की जानकारी देते हुए कहा कि राहुल गांधी के आगमन के दौरान वे 5वीं घोषणा करेंगे।
Social Plugin