Ad Code

Responsive Advertisement

Mahasamund : जल संरक्षण, स्वच्छता एवं 15वें वित्त की प्रगति की विस्तृत समीक्षा, जिला पंचायत सीईओ हेमंत नंदनवार ने दिए आवश्यक निर्देश

Pic Credit By Social media 

जल संरक्षण, स्वच्छता एवं 15वें वित्त की प्रगति की विस्तृत समीक्षा

जिला पंचायत सीईओ हेमंत नंदनवार ने दिए आवश्यक निर्देश

महासमुंद : जिला पंचायत महासमुंद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हेमंत नंदनवार द्वारा आज जल संरक्षण-संवर्धन, स्वच्छता तथा 15वें वित्त से स्वीकृत कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में पिथौरा, बागबाहरा एवं महासमुंद विकासखंड के सचिव एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

जिला सीईओ नंदनवार ने बैठक के दौरान कहा कि जल संरक्षण वर्तमान समय की अत्यंत महत्वपूर्ण आवश्यकता है। उन्होंने सभी ग्राम पंचायतों में उपलब्ध वॉटर स्ट्रक्चर, जैसे परंपरागत जल स्रोतों का पुनर्जीवन, तालाब गहरीकरण, सोख्ता निर्माण, स्टॉप-डैम, नाला बंदी जैसे कार्यों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। उन्होंने विशेष रूप से जोर दिया कि जहां नए वॉटर स्ट्रक्चर की जरूरत है, वहां प्रस्ताव अधिक संख्या में भेजे जाएं ताकि स्वीकृति तेजी से मिल सके। स्वच्छता गतिविधियों की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि स्वच्छ गांव, स्वस्थ समाज की नींव होते हैं। पंचायत सचिवों को निर्देशित किया गया कि सभी गांवों में नियमित सफाई, कचरा प्रबंधन, नाली सफाई, ठोस-तरल अपशिष्ट प्रबंधन तथा जन जागरूकता से संबंधित गतिविधियों को निरंतर क्रियान्वित किया जाए।

15वें वित्त के तहत संचालित कार्यों की प्रगति पर उन्होंने विकासखंडवार बिंदुवार समीक्षा की। उन्होंने कहा कि 15वें वित्त से प्राप्त राशि का उपयोग पेयजल, स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण तथा आधारभूत ढांचा विकास के लिए समयबद्ध तरीके से किया जाना चाहिए। लंबित कार्यों को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण कराना सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए। सीईओ नंदनवार ने उपस्थित सचिवों से कहा कि जल संरक्षण-संवर्धन के प्रति जनभागीदारी सुनिश्चित की जाए। प्रत्येक गांव में वर्षा जल संचयन को आदत और परंपरा के रूप में अपनाने की आवश्यकता है। बैठक में ब्लॉक पिथौरा, बागबाहरा एवं महासमुंद के सचिवों ने अपने-अपने क्षेत्रों की प्रगति एवं चुनौतियों का विवरण भी प्रस्तुत किया।

Ad code

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ad Code

Responsive Advertisement