मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर CG Elections 2023 : विधानसभा चुनाव की छत्तीसगढ़ में उल्टी गिनती शुरू हो गई है। सभी पार्टियां सत्ता हासिल करने के लिए जोरों-शोरों से प्रचार-प्रसार लगे हुए हैं। इसी बीच केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह की मुश्किलें कम होने का नाम नहींं ले रही है। बता दें कि केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह भरतपुर सोनहत विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी हैं। उनपर आचार संहिता उल्लंघन के मामले में अब सोनहत थाने में मामला दर्ज हो गया है।
बता दें कि भाजपा प्रत्याशी रेणुका सिंह ने बिना पूर्व अनुमति भरतपुर ब्लाक के 8 पंचायतों में प्रचार किया था, जिसके चलते जिला निर्वाचन अधिकारी ने उन्हे नोटिस दिया था। उड़नदस्ता दल प्रभारी ने थाने में आवेदन दिया था। वहीं, अब जिला निर्वाचन अधिकारी निर्देश पर कार्रवाई करते हुए थाने में मामला दर्ज हुआ है।
Social Plugin