CG Election 2023 : टिकट नहीं मिलने से नाराज नेता सीधे-सीधे बगावत कर पार्टी छोड रहे हैं । वही दुसरी ओर बगावत नेता विधानसभा चुनाव हार जाने से अन्य नेता राजनीति छोडने की बात कर रहे हैं ।
रायपुर CG Election 2023 : प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए प्रमुख पार्टियों ने सभी 90 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का घोषणा कर दिया है। जिसके बाद पार्टी के अंदर बवाल मचा हुआ है। टिकट कटने से नाराज नेता सीधे-सीधे बगावत कर पार्टी छोड रहे हैं।
इसी कड़ी में टिकट नहीं मिलने से नाराज सरायपाली के कांग्रेस विधायक किस्मत लाल नंद जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ में शामिल हो गए। अमित जोगी ने उन्हें सदस्यता दिलाई। पार्टी में शामिल होने के बाद कांग्रेस की जमकर बुराईयां गिनाई। कहा कि ढाई-ढाई साल वाले मुद्दे पर विधायकों की टिकट कटी है। मुझे खुद ढाई-ढाई साल के कारण टिकट नहीं मिली। उन्होंने टिकट कटवाने का सीधे आरोप टी एस सिंहदेव पर लगाई है।
किस्मत लाल नंद के पार्टी में शामिल होने को लेकर अमित जोगी ने हुंकार भरी है। उन्होंने दावा किया है कि किस्मत लाल नंद भारी मतों से जीतकर रहेंगे। वहीं अगर चुनाव में उनकी हार होती है तो वो राजनीति छोड़ देंगे।
इधर जेसीसीजे के मौजूदा विधायक प्रमोद शर्मा पार्टी छोडकर सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस में शामिल हो गये। अब देखना होगा कि जतना किस पर भरोसा जताती है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव होंगे। पहले चरण की वोटिंग 7 और दूसरे चरण की 17 नवंबर को होगी। वहीं वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी।
Social Plugin