विधानसभा अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने दैनिक अखबार " विशेष प्रावधान " का किया विमोचन
रायपुर : छत्तीसगढ विधानसभा अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने आज रायपुर के अपने निवास कार्यालय में दैनिक अखबार " विशेष प्रावधान " का विमोचन किया। उन्होंने इस मौके पर अखबार के संपादकीय टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। डॉ रमन सिंह ने दैनिक समाचार पत्र के संपादक श्री चंद्रशेखर प्रभाकर के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह दैनिक समाचार पत्र " विशेष प्रावधान " अपने क्षेत्र के प्रामाणिक समाचार प्रदान करने में मील का पत्थर साबित होगा तथा नई ऊर्जा और सार्थक विचारों के साथ शुरू होने वाला यह दैनिक अखबार निश्चित ही प्रदेश की जनभावनाओं को अभिव्यक्त करेगा।
महासमुंद कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने दैनिक अखबार " विशेष प्रावधान " की पूरी टीम को बधाई एवं शुभकामना देते हुए कहा की यह दैनिक अखबार निष्पक्ष, सत्य एवं जनसरोकार से जुड़े समाचारों को पाठकों तक पहुँचाने के साथ-साथ समाज में सकारात्मक पत्रकारिता की नई दिशा स्थापित करेगा।
दैनिक अखबार " विशेष प्रावधान " के संपादक श्री चंद्रशेखर प्रभाकर ने जिला जन संपर्क अधिकारी श्री पोषण कुमार साहू को अखबार की प्रति भेंट की इस अवसर पर श्री साहू ने पूरी टीम को शुभकामना देते हुए कहा कि यह अखबार लोगों और शासन के बीच कम्युनिकेशन के एक ब्रिज का काम करेने का अहम भूमिका निभाएगी।
संपादक श्री चंद्रशेखर प्रभाकर ने बताया की उक्त अखबार को भारत सरकार से पंजीयन कराने में महासमुंद कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह एवं जिला जन संपर्क अधिकारी श्री पोषण कुमार साहू ने विशेष सहयोग प्रदान किया । संपादक श्री चंद्रशेखर प्रभाकर ने कलेक्टर श्री लंगेह एवं जिला जन संपर्क अधिकारी श्री पोषण कुमार साहू का आभार प्रकट करते हुए कहा की दैनिक अखबार " विशेष प्रावधान " का उद्देशय पिछड़े क्षेत्रों और समुदायों के सांस्कृतिक और आर्थिक हितों एवं रोज़गार, शिक्षा और विकास सुनिश्चित करना है।
Social Plugin