अग्रवाल नर्सिंग होम में मोतियाबिंद की अब होगी निःशुल्क इलाज एवं साथ में रहने एवं भोजन की सुविधा, मरीजों को अब मिलेगी राहत
अब सरकार उठाएगी पूरा खर्च
रूपानंद सोई 94242-43631
बसना : मोतीयाबिंद ऑपरेशन के लिए जिला प्रशासन नर्सिंग होम के बीच समझौता पत्र जारी किया है। अब मरीजों को मिलेगी अग्रवाल नर्सिंग होम में निःशुल्क सुविधा । महासमुंद जिले में मोतीयाबिंद मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु जिला प्रशासन और बसना स्थित नर्सिंग होम के बीच वर्ष 2025-26 के लिए memorandum of understanding (MOU)किया गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय द्वारा जारी पत्र के अनुसार अब मोतियाबिंद के मरीजों को शासन की गाइडलाइन के अंतर्गत पूरी तरह निःशुल्क ऑपरेशन सुविधा प्रदान की जाएगी।
सीएमएचओ कार्यालय द्वारा जारी आदेश में बताया गया है कि ऑपरेशन के दौरान आवश्यक सामग्री जैसे - ड्रग एंड कंज्यूमेबल्स, स्यूचर्स, चश्मा, परिवहन, संगठन एवं प्रचार-प्रसार, IOL वीजोलास्टिक आदि का खर्च शासन द्वारा प्रति सर्जरी ₹2000 की राशि से वहन किया जाएगा।
पत्र में यह भी स्पष्ट किया गया है कि, मरीजों को ऑपरेशन के बाद निःशुल्क रहने और भोजन की सुविधा नर्सिंग होम द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। ऑपरेशन पूर्व आवश्यक जांच भी निःशुल्क की जाएगी। शिविर हेतु मरीजों की सूची पूर्व में संबंधित बीईओ, खंड चिकित्सा अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों के सहयोग से तैयार की जाएगी।
अग्रवाल नर्सिंग होम के संचालक डॉ एन के अग्रवाल एवं सहायक संचालक डॉ अमित अग्रवाल यह जानकारी देते हुए बताया कि, आंखों की समस्याओं से जूझ रहे क्षेत्र के जरूरतमंद मरीजों के लिए राहत भरी खबर है।
अग्रवाल नर्सिंग होम बसना के द्वारा अनेक प्रकार के बीमारी से ग्रस्त मरीजों के सफल इलाज एवं आपरेशन से लोगों ने राहत की सांस ली है।
यहां अनेक विभागों के प्रख्यात चिकित्सको की टीम एवं सफल आपरेशन के साथ हर प्रकार की सुविधाओ से लैस उच्च स्तरीय आपरेशन थियेटर ने अग्रवाल नर्सिंग होम बसना को देश प्रदेश में चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में बुलंदियों में पहुंचाया है। इस समझौते से जिले के हजारों जरूरतमंद मरीजों को लाभ मिलेगा। जिससे क्षेत्र के लोगों को आंखों में मोतियाबिंद या किसी भी प्रकार की गंभीर समस्या से निजात मिल सकेगी।
Social Plugin