रूपानंद सोई 94242 - 43631
CG Election 2023 : छत्तीसगढ़ की बसना विधानसभा सीट एक सामान्य सीट है, जो महासमुंद जिले में आती है. बसना विधानसभा सीट कांग्रेस पार्टी का गढ़ मानी जाती है। वैसे छत्तीसगढ़ के सभी विधानसभा सीटों पर इस बार भाजपा-कांग्रेस टक्कर की स्थिति में है। झोल्टूराम डॉट काम के ग्राउंड रिपोर्ट में साफ दिख रहा है कि बसना विधानसभा सीट पर टक्कर की स्थिति है। लेकिन परिणाम चौकाने वाला हो सकता है।
आइए जानते हैं बसना विधानसभा सीट का हाल
बसना विधानसभा सीट से वर्तमान में देवेंद्र बहादुर सिंह विधायक हैं। कांग्रेस ने फिर से इन्हें ही मैदान में उतारा है। भाजपा प्रत्याशी संपत अग्रवाल का लोकप्रियता इस क्षेत्र में पिछले विधानसभा चुनाव में बढ़ा है। कारोबारी हैं, दान करते हैं, जन सेवा से जुड़े कई अभियान चलाकर क्षेत्र में जनसेवा में लगे रहते हैं। चुनावी प्रचार माहौल में भी इनकी सक्रियता बसना क्षेत्र में कांग्रेसी उम्मीदवार से अधिक दिख रही है।
लेकिन यहां के मतदाता देवेंद्र बहादुर सिंह को न चाहते हुए भी वोट कांग्रेस को ही देने की बात कर रही है। क्योकि यहां के जनता भुपेश सरकार के कार्यकाल से संतुष्ट दिखाई दे रहे हैं । किसानो की कर्जा माफी को लेकर क्षेत्र में कांग्रेस के पक्ष में खुब चर्चा है ।
आइए जानते हैं क्या है बसना सीट का समीकरण
किसकी है माहौल -
फिलहाल माहौल भाजपा की है। पिछली बार निर्दलीय चुनाव लड़कर भी सम्पत अग्रवाल दूसरे नंबर पर थे। देवेंद्र बहादुर की लोकप्रियता कम होता दिख रहा है। लेकिन किसानों के कर्ज माफी को लेकर जनता की रुझान कांग्रेस की पक्ष है ।
विरोध - भाजपा जिला अध्यक्ष रूपकुमारी चौधरी और सम्पत अग्रवाल के बीच खींचतान दिख चुकी है।
जातीय समीकरण - बसना विधानसभा के कुछ क्षेत्र ओडिशा से सटा हुआ है जिसके कारण यहां के लोगों ओडिशा से परिवारिक रिश्ता जुडा हैं। यहां छत्तीसगढ़ी के साथ उड़िया भाषा बोली जाती है। व्यापारी वर्ग के अलावा यहां आदिवासी, कोलता, अघरिया समाज के लोग रहते हैं।
क्या है चुनावी मुद्दे - रोजगार नहीं मिलने के कारण यहां श्रमिकों का पलायन ।साफ-सफाई ठीक नहीं है। इलाके को रेल लाइन से जोड़े जाने, सिंचाई, सडक, गर्मियों में पेयजल आपूर्ति तथा सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी के कारण यहां के मरीजों को सही इलाज नहीं मिलना सबसे बडी समस्या है ।
किसे मिली थी जीत -
वर्ष 2003 - त्रिविक्रम भोई, भाजपा
वर्ष 2008 - देवेन्द्र बहादुर सिंह, कांग्रेस
वर्ष 2013 - रूपकुमारी चौधरी, भाजपा
वर्ष 2018 - देवेन्द्र बहादुर सिंह, कांग्रेस

Social Plugin