Ad Code

Responsive Advertisement

रायपुर : WhatsApp के डीपी पर शातिर ठग ने लगाई कंपनी के मालिक की फोटो, घंटेभर में ठग लिए 55 लाख रुपये




Cyber Crime : छत्तीसगढ के राजधानी रायपुर में एक बडी कंपनी के मालिक की फोटो WhatsApp में डीपी लगाकर  कई लाख रूपये की ठगी करने का मामला सामने आया है।

रायपुर Crime News : छत्तीसगढ के राजधानी रायपुर में DB Project Limited  कंपनी के मालिक की फोटो WhatsApp में लगाकर कंपनी के अधिकारी से कई लाख रूपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। शातिर ठग ने तत्काल रुपये की आवश्यकता बताकर ठगी को अंजाम दिया है। अज्ञात ठग ने दो बार में 55 लाख 55 हजार 311 रुपये की ठगी को लगभग एक घंटे में कर लिया। तेलीबांधा थाना पुलिस ने अज्ञात ठग के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

तेलीबांधा थाने में कंपनी के अधिकारी सतीश कुमार सरावगी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। प्रार्थी ने बताया कि उसे DB Project Limited कंपनी के खातों के संचालन के लिए अधिकृत किया गया है। प्रार्थी के नंबर में 14 सितंबर को WhatsApp पर एक मैसेज आया है। इसमें कंपनी के मालिक दिनेश कुमार पटेल की फोटो WhatsApp के डीपी में लगी थी।

मैसेज में कहा गया कि 25 लाख 90 हजार 609 रुपये अमन कुमार शर्मा के एकाउंट में आरटीजीएस के माध्यम से पैसे का भुगतान करने का निर्देश दिया गया। प्रार्थी ने पहले पैसे का भुगतान नहीं किया तो बार-बार मैसेज कर दवाब बनाया जाने लगा। इसके बाद कंपनी के लैंडलाइन नंबर पर एक फोन आया और उसमें कहा गया कि उस अधिकारी को बोल दिया जाए की मालिक के द्वारा भेजी गई मैसेज के तहत अपना काम करे।

यह भी कहा गया कि सतीश से फोन पर बात नहीं हो पा रही है। मालिक व्यस्त हैं, इसलिए तत्काल करें। जिसके बाद बताए गए अकाउंट पर पहली किस्‍त में अमन कुमार के खाते में 25 लाख 90 हजार 609 रुपये आरटीजीएस के माध्यम से खाते में डाल दिए गए। इसके बाद सैफुल हुसैन के खाते में 29 लाख 64 हजार 720 रुपये डाल दिए गए।

मालिक से पूछने के बाद पता चला कि ठगी हुई
इस बात की जानकारी दूसरे दिन जब कंपनी के अधिकारी ने मालिक दिनेश कुमार पटेल को पैसे के बारे में जानकारी दी तो मालिक ने बताया की इस बारे में मुझे जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा किसी को भुगतान करने के लिए नहीं कहा गया। इसके बाद ठगी का एहसास होने पर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई।

पहले भी इस तरह के ठगी का हाे चुकी है प्रयास
इससे पहले भी रायपुर में ठगी के ऐसे और भी मामले सामने आ चुके हैं। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में नूडल्स कंपनी के मालिक की फोटो WhatsApp में लगाकर मैनेजर से लाखों रूपये की ठगी की गई थी। गिफ्ट कार्ड भेजने के नाम पर अज्ञात ठग ने चार लाख 60 हजार रुपये ठग लिए थे। इसके अलावा वंदना ग्लोबल लिमिटेड सिलतरा में डायरेक्टर की तस्वीर अपने WhatsApp की डीपी में लगाकर शातिर ठग ने कंपनी में कार्यरत अधिकारी को WhatsApp काल किया।

इसके बाद अमेजन के ई-वाउचर को लिंक पर भेजने का झांसा देकर साढे पांच लाख रुपये ठग लिए गए। इसमें दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था। वहीं  शातिर ठगों ने मंत्री और अधिकारियों के नाम से ठगी का प्रयास कर चुके हैं। जिसमें IAS और IPS जैसे अधिकारियों ने ठगी की शिकायत की थी।

इंटरनेट से निकालते हैं जानकारी
उपरोक्त आरोपित शातिर ठग लोग बड़ी-बड़ी कंपनियों के डायरेक्टरों की फोटो इंटरनेट से निकालते हैं। वेबसाइट के जरिए पूरी डिटेल जुटाते हैं। उसमें नंबर भी होता है। उस मोबाईल नम्बरों से बात कर ठग आसानी से मैनेजर को अपने जाल में फंसाते हैं। मैनेजर मालिक की बात नहीं काटते और ठग आसानी से अपने Account में रूपये ट्रांसफर करवा लेते हैं।

Ad code

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ad Code

Responsive Advertisement