Chhattisgarh Govt Job : 5वीं से लेकर ग्रेजुएट तक के लिए निकली हैं सरकारी नौकरियां, यहां करें आवेदन
Chhattisgarh में बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है. छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर ने कई पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं. इसके लिए अभ्यर्थीयों को ऑफलाइन स्पीड पोस्ट के जरिए आवेदन करना होगा।
अगर आप 5वीं और 8वीं पास है, तो भी आपको सरकारी नौकरी मिल सकती है. छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर ने विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इसके लिए आवेदन फाॅर्म जमा किए जा रहे हैं. इच्छुक अभ्यर्थी 9 अक्टूबर 2023 से पहले तक आवेदन कर सकते हैं. कुल 112 खाली पदों के लिए प्राधिकरण ने योग्य अभ्यर्थीयों से आवेदन मांगे हैं |
इन खाली पदों में किये जायेंगे भर्ती
80 पद - सहायक/कंप्यूटर ऑपरेटर/प्रोसेस राइटर
30 पद - आदेशिका वाहक
1 पद - अनुवादक
1 पद - ड्राइवर
अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि अन्य माध्यमों से किए गए आवेदन मान्य नहीं होंगे इन पदों के लिए आवेदन ऑफलाइन मोड में ही करना होगा ।
क्या है योग्यता
1. अनुवाद पद के लिए अप्लाई करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त 2. विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए.
3 .सहायक/कंप्यूटर ऑपरेटर/प्रोसेस राइटर पदों के लिए 12वीं पास होना अनिवार्य हैं.
4. ड्राइवर पद के लिए अभ्यर्थी को आठवीं पास होना चाहिए.
5. आदेशिका वाहक पदों के लिए पांचवीं पास युवा आवेदन कर सकते हैं.
उम्र सीमा – इन पदों के लिए अप्लाई करने वाले युवाओं के उम्र 18 वर्ष के 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वहीं आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थी को अधिकतम उम्र सीमा में छूट भी दी गई हैं.
इस पते पर भेजें आवेदन पत्र
अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, विधिक सेवा मार्ग, एसबीआई एटीएम के सामने, बिलासपुर, छत्तीसगढ़ 495001 पर भेज सकते हैं. स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 9 अक्टूबर 2023 शाम 05:00 बजे है. अन्य मोड में जमा किए गए आवेदन पत्र मान्य नहीं होंगे.
क्या है चयन प्रक्रिया
उपरोक्त पदों पर चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के जरिए किया जाएगा. परीक्षा का पैटर्न प्राधिकरण ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया है. इस भर्ती से संबंध में अधिक जानकारी के लिए जारी भर्ती नोटिफिकेशन को देख सकते हैं ।
Social Plugin