Ad Code

Responsive Advertisement

CG Weather Alert : छत्‍तीसगढ़ में इस दिन से फिर से शुरू होने वाली है लगातार बारिश , जानें क्या है अपडेट


 


CG Weather Alert : छत्‍तीसगढ़ में फिर से मंगलवार से लगातार बारिश शुरू होने वाली है ।  

मौसम का मिजाज छत्‍तीसगढ़ में फिर से बदलने वाला है 
कुछ क्षेत्रों में प्रदेश में आज भारी बारिश की चेतावनी
तापमान में  तीन दिन तक नहीं होगा बदलाव

रायपुर CG Weather Alert : मौसम का मिजाज छत्‍तीसगढ़ में फिर से बदलने वाला है और मंगलवार से राज्य के लगभग सभी जिलों में लगातार बारिश शुरू होगी। मौसम विभाग का कहना है कि मंगलवार को प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश हो सकती है, साथ ही आने वाले तीन दिनों तक तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा। गरज चमक के साथ रायपुर व जगदलपुर समेत अन्य जिलों में बारिश के प्रबल संभावना है।

छत्तीसगढ में 15 सितंबर तक 937.6 मिमी वर्षा हो गई है। रायपुर जिले में भी 1000 मिमी से ज्यादा वर्षा हो चुकी है। मौसम का मिजाज अब फिर से प्रदेश में बदलेगा और फिर से बारिश का दौर शुरू होगा।

बारिश थमी तो बढ़ी उमस
बारिश थमते ही अब उमस में फिर से बढ़ोतरी हो गई है। सोमवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री ज्यादा और न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अब मौसम का मिजाज बदलेगा और लोगों को गर्मी से राहत मिलने वाली है।

मौसम वैज्ञानिक के अनुसार ऐसे बन रहा है बारिश का सिस्टम
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि मानसून द्रोणिका मध्य समुद्र तल पर जैसलमेर, अजमेर, शिवपुरी, सीधी, दीघा और उसके बाद दक्षिण पूर्व की ओर मध्य बंगाल की खाड़ी तक विस्तारित है। इसके प्रभाव से प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में मंगलवार से गरज चमक के साथ भारी वर्षा की संभावना है । 


Ad code

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ad Code

Responsive Advertisement