रूपानंद सोई 94242 - 43631
महासमुन्द : कलेक्टर श्री प्रभात मलिक ने राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत प्राकृतिक आपदा से मृत्यु होने पर 6 मृतकों के निकटतम वारिसानों के लिए चार-चार लाख रुपए के मान से कुल 24 लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है।
इनमें विकासखण्ड सरायपाली के ग्राम चट्टीगिरौला के श्री प्रकाश बुडेक एवं बागबाहरा विकासखण्ड बागबाहरा के ग्राम अरंड की श्रीमती लक्ष्मी ध्रुव की मृत्यु आग में जलने से होने पर उनके निकटतम परिजनों के लिए आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
इसी प्रकार विकासखण्ड पिथौरा के ग्राम नवागांव खुर्द की मृतिका श्रीमती मीना ठाकुर, ग्राम साकिन सोनासिल्ली की श्रीमती फुलकुंवर तथा विकासखंड बागबाहरा के ग्राम आंवराडबरी के श्री जितेश कुमार एवं विकासखण्ड महासमुंद के ग्राम साराडीह की कु. संगीता की मृत्यु सांप के काटने से होने पर उनके निकटतम वारिसानों के लिए आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।
Social Plugin