Ad Code

Responsive Advertisement

Mahasamund : 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों का इलाज मुफ्त, टोल फ्री नंबर 104 पर करें संपर्क




70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगा आयुष्मान वय वंदना कार्ड का लाभ

सभी पात्र वरिष्ठ नागरिकों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में पंजीयन कराने की अपील
जानकारी या सहायता के लिए टोल फ्री नंबर 104 पर संपर्क कर सकते हैं

महासमुंद : शासन की जनकल्याणकारी योजना आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयुष्मान वय वंदना कार्ड योजना लागू की गई है। इस योजना के तहत 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को 5 लाख रुपये तक का निःशुल्क स्वास्थ्य सहायता लाभ प्राप्त होगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आई. नागेश्वर राव ने बताया कि पूर्व में वरिष्ठ नागरिकों को उनके परिवार के राशन कार्ड श्रेणी के आधार पर स्वास्थ्य सहायता दी जाती थी, जिसमें बी.पी.एल. परिवारों को 5 लाख रुपये तक तथा ए.पी.एल. परिवारों को 50 हजार रुपये तक की सुविधा उपलब्ध थी। अब इस नई व्यवस्था में सभी वर्गों के वरिष्ठ नागरिक समान रूप से 5 लाख रुपये तक के स्वास्थ्य सहायता के पात्र होंगे। आयुष्मान वय वंदना कार्ड के माध्यम से पात्र वरिष्ठ नागरिकों को राज्य शासन द्वारा पंजीकृत अस्पतालों में निःशुल्क उपचार सुविधा प्राप्त होगी। योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए हितग्राही की आयु ही पात्रता का आधार होगी, जिसे आधार कार्ड के माध्यम से सत्यापित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए सभी पात्र वरिष्ठ नागरिकों को निःशुल्क पंजीयन कराना अनिवार्य है। जिन वरिष्ठ नागरिकों के पास पहले से आयुष्मान कार्ड है, उन्हें भी इस नई योजना के अंतर्गत पुनः पंजीयन कराना होगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जिले के 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों से अपील की है कि वे अपना आधार कार्ड लेकर अपने निकटतम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अथवा आयुष्मान आरोग्य मंदिर में उपस्थित होकर निःशुल्क पंजीयन कराएं और आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनवाएं। योजना से संबंधित किसी भी जानकारी या सहायता के लिए नागरिक टोल फ्री नंबर 104 पर संपर्क कर सकते हैं।

Ad code

ad inner footer

Ad Code

Responsive Advertisement