Ad Code

Responsive Advertisement

महासमुंद : टोल प्लाजा में स्थानीय पासिंग नम्बर की गाड़ियों को टोल टेक्स फ्री करने उठने लगी मांग

ढांक टोल प्लाजा 



रूपानंद सोई 94242 - 43631 

महासमुंद : जिला महासमुंद अंतर्गत दो-दो टोल प्लाजा है पहला ढांक एवं दुसरा सरायपाली उक्त टोल प्लाजा के द्वारा नेशनल हाइवे अथॉरिटी के आड में सभी गाडियों से टोल वसुली की जा रही है । स्थानीय पासिंग नम्बर CG - 06 नम्बर के प्राइवेट गाडियों को टोल फ्री कर निःशुल्क रूप से आने जाने दिये जाने हेतु सडक  परिवहन मंत्री भारत सरकार से रूपानंद सोई पूर्व सांसद प्रत्याशी, महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के द्वारा मांग की गई है । जिससे स्थानीय वाहन मालिकों को टोल टेक्स के नाम से हो रहे अतिरिक्त आर्थिक बोझ से राहत मिल सके ।

रूपानंद सोई
पूर्व सांसद प्रत्याशी, महासमुंद लोकसभा क्षेत्र 

 

आपको बता दें कि दुर्ग जिले में नेहरू नगर से नागपुर को जाने वाले हाइवे में स्थित बाइपास टोल प्लाजा संचालन करने वाली कम्पनी शिवनाथ एक्सप्रेस प्राइवेट लिमिटेड प्रबंधन ने वहां के स्थानीय पासिंग नंबर की प्राइवेट गाड़ियों को टोल फ्री कर निःशुल्क रूप से आने जाने दिया जाएगा यह निर्णय दुर्ग व भिलाई वासियों के लंबे संघर्ष के बाद लिया गया है।

दुर्ग बाइपास टोल प्लाजा का संचालन करने वाली कंपनी शिवनाथ एक्सप्रेस प्राइवेट लिमिटेड प्रबंधन ने इस संबंध में एक बोर्ड लगाया हुआ है। इस बोर्ड को कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मुकेश चंद्राकर ने सोशल मीडिया में वायरल किया है।


बोर्ड में स्पष्ट रूप से लिखा है कि दुर्ग बाइपास टोल प्लाजा में निजी वाहन (नॉन कमर्शियल) CG 07 कार को आरक्षित लेन एक और आठ निशुल्क रूप से आने जाने दिया जाएगा। अगर दुर्ग पासिंग गाड़ियों को दुर्ग से राजनांदगांव की तरफ जाना है तो वो लेन नंबर 8 का उपयोग करेंगे और यदि राजनांदगांव से दुर्ग की तरफ आना होगा तो उन्हें लेन नंबर 1 से आना होगा।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

इसी तरह महासमुंद जिला में भी दो-दो टोल प्लाजा है पहला ढांक एवं दुसरा सरायपाली उक्त टोल प्लाजा प्रबंधन द्वारा यहां के स्थानीय पासिंग गाड़ियों से टोल टेक्स वसूला जा रहा है। टोल टेक्स के नाम से हो रहे अतिरिक्त आर्थिक बोझ से स्थानीय वाहन मालिक परेशान हैं । इसलिए स्थानीय पासिंग नम्बर CG - 06 नम्बर के प्राइवेट गाडियों को टोल फ्री कर निःशुल्क रूप से आने जाने दिये जाने हेतु रूपानंद सोई पूर्व सांसद प्रत्याशी, महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के द्वारा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मांग की है ।












Ad code

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer

Ad Code

Responsive Advertisement