रूपानंद सोई 94242 - 43631
मुख्य अतिथि संसदीय सचिव श्री विनोद चंद्राकर होंगे
महासमुन्द : संचालनालय आयुष रायपुर छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार जिला आयुर्वेद अधिकारी जिला महासमुंद डॉ. प्रवीण चंद्राकर के मार्गदर्शन में एक दिवसीय निःशुल्क जिला स्तरीय आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन जिला मुख्यालय स्थित टाऊन हाल में शनिवार 12 अगस्त 2023 को प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक होना सुनिश्चित किया गया है। इस शिविर में आयुर्वेद व यूनानी के चिकित्सकों द्वारा जनजागरूकता, परामर्श व चिकित्सा दी जाएगी। योग चिकित्सक द्वारा जीवन में दैनिक उपयोग में आने वाले योग से जुड़े उपाय व व्याधि विशेष में उपयोगी योग आसन आदि के बारे में जानकारियां दी जाएंगी। एलोपैथी टीम के द्वारा चिकित्सकीय परामर्श, चिकित्सा, ब्लड शुगर व हीमोग्लोबिन आदि की जाँच के साथ-साथ नेत्र जाँच की भी सुविधा उपलब्ध रहेगी। महासमुंद जिले के सभी सम्मानित नागरिकों से अनुरोध है कि इस जिला स्तरीय आयुष स्वास्थ्य मेला का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।
जिला स्तरीय आयुष स्वास्थ्य मेला के नोडल अधिकारी व आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. सर्वेश दुबे ने बताया कि इस स्वास्थ्य मेला के आयोजन में मुख्य अतिथि संसदीय सचिव एवं विधायक श्री विनोद चंद्राकर, कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका परिषद महासमुंद की अध्यक्ष श्रीमती राशि महिलांग व विशिष्ट अतिथि जनपद पंचायत अध्यक्ष महासमुंद श्री यतेंद्र साहू, कृषि उपज मंडी समिति अध्यक्ष श्री हीरा बंजारे, सदस्य बीज अनुसंधान संस्थान श्री दाऊ लाल चंद्राकर व श्री संजय शर्मा होंगे।
Social Plugin