धान खरीदी में जमकर हुआ घोटाला, कार्रवाई नहीं होने पर 30 अक्टुबर को किसान करेंगे चक्का जाम
रूपानंद सोई 94242-43631
पिथौरा : सहकारी समिति सागुनढाप में वर्ष 2024-2025 में धान खरीदी में किये गये घोटाले के संबंध में किसानों के द्वारा की गई शिकायत पर जांच नहीं होने से किसान आक्रोशित हैं । किसानों ने मांग की हैै की दिनांक 29/10/2025 तक सहकारी समिति सागुनढाप में हुए धान खरीदी घोटाले की जांच नहीं होने पर दिनांक 30/10/2025 को किसानों ने चक्का जाम करने की चेतावनी शासन-प्रशासन को दी है ।
मिली जानकारी अनुसार सहकारी समिति सागुनढाप में वर्ष 2024-2025 में किये गये धान खरीदी के संबंध किसानों की बैठक रखी गई उक्त बैठक में समिति के कर्मचारियों ने बताया की प्राधिकृत अधिकारी मथामणी बढाई तथा धान खरीदी प्रभारी हरिलाल साव के द्वारा 15 सौ 14 क्विंटल , 40 किलो धान का घोटाला किया गया है । तथा उक्त धान घोटाले की राशि लगभग 50 लाख रूपये को अन्य किसानों केे बैंक खातो सेे मथामणी बढाई अपने बैंक खाते में RTGS करवाया है । तभी किसानों ने प्राधिकृत अधिकारी मथामणी बढाई तथा धान खरीदी प्रभारी हरीलाल साव को पद से हटाकर गबन राशि की वसुली कर संवैधानिक कार्यवाही की मांग दिनांक 25/09/2025 जिला प्रशासन से की थी । उक्त मांग पर उप पंजीयक, जिला सहकारी संस्थाऐं, महासमुंद के द्वारा दिनांक 06/10/2025 को प्राधिकृत अधिकारी मथामणी बढाई को पद से हटाने हेतु आदेश जारी किया गया है ।
लेकिन किसानों का आरोप है कि अधिकारियों के द्वारा जानबुझकर दोषि एवं जिम्मेदारों को बचाने के आशय से उक्त किये गये घोटाले के संबंध में आजतक किसी प्रकार की जांच नहीं की जा रही है । जिसके कारण सहकारी समिति सागुनढाप के किसानों ने आज जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा है कि उक्त मामले में दिनांक 29/10/2025 तक समुचित जांच कर दोषि एवं जिम्मेदारों के विरूद्ध कार्यवाही नहीं किये जाने पर दिनांक 30/10/2025 दिन गुरूवार को अपरान्ह 12 बजे से शाम 5 बजे तक राष्ट्रीय राजमार्ग 53, लोहरिनडोंगरी चौक , सांकरा में कृषकों के द्वारा चक्का जाम किया जायेगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन – प्रशासन की होगी ।
Social Plugin