CG Weather Update : छत्तीसगढ में बदलेगा मौसम का मिजाज, इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश, अलर्ट जारी
CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में मानसून की विदाई के बाद अब मौसम में बदलाव शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने तापमान में 1 से 2 डिग्री तक की गिरावट होने की संभावना जताई है। वहीं, प्रदेश में अब सुबह और शाम को हल्की ठंड महसूस हो रही है। मौसम विभाग ने बताया कि, छत्तीसगढ़ में दक्षिण-पश्चिम मानसून का दौर अब समाप्ति की ओर बढ़ रहा है। प्रदेश के अधिकांश इलाकों में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है। वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना भी जताई है।
मौसम विभाग ने रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, बलौदाबाजार, मुंगेली, कोरबा, जांजगीर-चांपा समेत 10 जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं मौसम विभाग की तरफ से बताया गया था कि, इस बार मानसून छत्तीसगढ़ में सामान्य से अधिक सक्रिय था, जिसके कारण प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई है। इसी तरह मौसम विभाग ने कई जिले में बादल छाए रहने तथा बारिश होने की संभावना जताई है।

Social Plugin