ग्राम पंचायत ढाबाखार में स्वीकृत सी.सी.रोड निर्माण हेतु
1 अक्टुबर 2022 को 83 (35+48) हजार रु.,
19 अक्टूबर 2022 को 30 हजार रू.
31 अक्टूबर 2022 को 14 हजार रू.,
तथा 14 नवम्बर 2022 को 29 हजार रू,
मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना के तहत उक्त कूल राशि 1 लाख 56 हजार रू. आहरण कर आजतक सी.सी.रोड का निर्माण नहीं किया गया ।
इसी तरह इसी योजना के तहत भवन निर्माण के नाम से 1 अक्टुबर 2022 को 1 लाख 50 हजार रु. आहरण कर ली गई है ।
इसी तरह सांसद निधि से भी 1 अक्टुबर 2022 को 2 लाख 50 हजार रु सी.सी. रोड के नाम से राशि निकाल ली गई है। लेकिन निर्माण कार्य आजतक नहीं हुआ ।
और भी अनेक योजानाओं के तहत राशि आहरण कर कार्य नहीं किया जा रहा है। राशि आहरण किये छः माह बितने के बाद भी आजतक कार्य नहीं हुआ । स्ट्रीट लाइट के नाम से कई लाख रू आहरण किया गया है लेकिन मौके पर पूर्व सरपंच के कार्यकाल में लगाया हुआ कूछ स्ट्रीट लाइट है वर्तमान सरपंच के कार्यकाल में कागजों में ही जगमगा रहा है स्ट्रीट लाइट। यही हाल मनरेगा योजना का है इस योजना के तहत तालाब गहरीकरण एवं सौदर्यीकरण हेतु 46 लाख 89 हजार 6 सौ 49 रू. का कार्य कराया गया है । लेकिन सारा काम कागज में ही दिखाई दे रहा है । इस संबंध में अधिकारी भी चुप है सरपंच सचिव एवं दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने से अधिकारी कतरा रहे हैं ।
भ्रष्टाचार में पंचायत सचिव, सरपंच एवं पंचों तथा विभाग के अधिकारियों की अहम भूमिका
पंचायत में पदस्थ महिला सचिव श्रीमती उमा ठाकुर पंचायत भवन में कभी नहीं बैठती है । मुख्यालय में निवास नहीं करती है। अपने मुख्यालय से करीब 50 किलो मीटर दुर अपने घर में रहती है । इस संबंध में ग्रामीण कई बार कलेक्टर से शिकायत भी कर चुके है। लेकिन आजतक उक्त सचिव को पंचायत से नहीं हटाया गया आज भी सचिव सरपंच एवं पंच तथा विभाग के जिम्मेदार अधिकारीयों के साथ मिलकर शासन से प्राप्त राशियों का जमकर बंदरबाट कर रहे है ।
आम दिनों में उड़ती है धूल, बरसात में होती है किचड
गांव की सड़क पूरी तरह कच्ची है जो ग्रामीणों के लिए परेशानी बनी हुई है। बारिश में कीचड़ के कारण दिक्कतें होती है। जबकि आम दिनों में उड़ती धूल के कारण ग्रामीणों को परेशानी आ रही है।
महिला सरपंच के पति करता है पंचायत का सब काम
ग्रामीणों के बताये अनुसार ग्राम पंचायत ढाबाखार में सरपंच एवं सचिव दोनों महिला हैं। सचिव का कहना है कि पंचायत संबंधी ज्यादा जानकारी मुझे नहीं है । सरपंच पति जहां हस्ताक्षर करने के लिए कहता है वहीं मैं हस्ताक्षर कर देती हूं । पंचायत का पूरा काम सरपंच पति नेतराम निषाद करता है ।
Social Plugin