Ad Code

Responsive Advertisement

सांकरा : रिखादादर का एक व्यक्ति धोखाधडी के नाम से रायपुर में गिरफ्तार



(रुपानंद सोई 94242 - 43631)

क्रिप्टोकरेंसी (Crypto Cu
rrency) में रकम निवेश करने पर 2 महीना में रकम दोगुना कर देने का झांसा देकर ठगी करने के आरोप में आमानाका पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार लोगों में एक दिल्ली का रहने वाला है |

रायपुर (झोल्टूराम) : मिली जानकारी अनुसार क्रिप्टो करेंसी (Cryptocurrency) में रकम निवेश करने पर 2 महीने में रकम दोगुना कर देने का झांसा देकर ठगी करने के आरोप मे रायपुर पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार लोगों में प्रेमलाल प्रधान छत्तीसगढ के महासमुंद जिला के सांकरा थाना अंतर्गत ग्राम रिखादादर का मूलनिवासी है जो वर्तमान में प्रोफेसर कॉलोनी रायपुर में रहता है तथा एक दिल्ली का रहने वाला है ठगों ने लोहा कारोबारी के साथ 30 अप्रैल 2022 को ठगी की घटना को अंजाम दिया था।

रायपुर पुलिस के मुताबिक हीरापुर निवासी सौरभ सिंघल के साथ ठगी करने के आरोप में दिल्ली पालम निवासी अमरजीत सिंह तथा प्रोफेसर कॉलोनी रायपुर में निवासी प्रेमलाल प्रधान को गिरफ्तार किया गया है घटना में शामिल चेतन साहू पिता धनंजय साहू फरार है सौरभ ने पुलिस को बताया कि प्रेमलाल ने उससे क्रिप्टो करेंसी का कारोबार करने का झांसा देकर अपने जाल में फंसाया साथ ही उसने उसे क्रिप्टो में निवेश करने पर 2 माह में रकम दोगुना होने का झांसा देकर अपने तथा चेतन के SBI शाखा गाताडीह, बसना के अकाउंट में दिनांक 30/04/2022 को 168000 रू., तथा उसी दिनांक को प्रेमलाल प्रधान को 85000 रू. नगद दिया तथा प्रार्थी के पत्नी के बैंक खाता से 168000 रू निवेश करवाया गया । 

दिनांक 21/05/2022 को प्रेमलाल प्रधान के खाता में 10 लाख रू. एवं 70000 रू. उसे नगद भुगतान किया गया इसी तरह राशि जमा करने के 3 माह बाद रकम मांगने पर प्रेमलाल प्रधान ने उसे रकम लौटाने का गोलमोल जवाब देने के साथ अमरजीत से मिलवाया । उसने भी उसे जल्द ही रकम लौटाने का झांसा दिया 6 माह बीत जाने के बाद भी पैसे नहीं मिले तब सौरभ ने इनके के खिलाफ दिनांक 13/12/2022 को आमानाका, रायपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई जिसपर ऑमानाका पुलिस ने प्रेमलाल प्रधान, चेतन कुमार साहू एवं अमरजीत एवं अन्य के नाम से धारा 34, एवं 420 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर प्रेमलाल प्रधान एवं अमरजीत को गिरफ्तार किया गया है ।

आइये विस्तार से जानते हैं Crypto Currency: क्रिप्टो करेंसी क्या है, इसे कहां से खरीदें ?

(द इकॉनामीक टाइम्स में प्रकाशित खबर अनुसार)

क्रिप्टो करेंसी क्या है (what is cryptocurrency)? यह सवाल सभी के मन में उठता है. क्रिप्टो करेंसी (Cryptocurrency) की चर्चा तो अक्सर होती है मगर इसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. आसान भाषा में हम यह कह सकते हैं कि क्रिप्टो करेंसी एक डिजिटल या आभासी मुद्रा है. इस आभासी मुद्रा को क्रिप्टोग्राफ़ी के जरिए सुरक्षा दी जाती है. इस मुद्रा के जरिए ऑनलाइन लेनदेन ही हो सकता है, इसमें किसी भी थर्ड पार्टी का कोई दखल नहीं होता है.

अब दिलचस्प बात यह है कि दुनिया की सभी करेंसी किसी न किसी देश की तरफ से जारी होती है, मगर क्रिप्टो करेंसी पर किसी देश की सरकार या बैंक का कोई नियंत्रण नहीं होता और न ही कोई अथॉरिटी क्रिप्टो करेंसी (Cryptocurrency) की कीमत तय कर सकती है. आज क्रिप्टो करेंसी के सैकड़ों रूपये दुनिया में मौजूद हैं. बिटकॉइन, ईथर, लाइटकॉइन और मोनेरो कुछ लोकप्रिय क्रिप्टो करेंसी (Cryptocurrency) हैं.

क्रिप्टो करेंसी (Cryptocurrency) क्या है, इस तरह समझें
क्रिप्टो करेंसी नेटवर्क पर आधारित डिजिटल मुद्रा है, जिसका डिस्ट्रीब्यूशन कंप्यूटरों के एक विशाल नेटवर्क के माध्यम से किया जाता है.

कंप्यूटर नेटवर्क और ब्लॉकचेन पर आधारित यह विकेंद्रीकृत संरचना क्रिप्टो करेंसी को सरकारों और किसी भी वित्तीय नियंत्रण से बाहर रखती है.
क्रिप्टो करेंसी के बारे वित्तीय विशेषज्ञों का कहना है कि ब्लॉकचेन पर आधारित इस तकनीक के कारण दुनिया भर में फाइनेंशियल और कानूनी पेचीदगियां पैदा होंगी.

क्रिप्टो करेंसी का सबसे बड़ा लाभ यह है कि यह अन्य परंपरागत मुद्राओं के मुकाबले में बेहद सस्ता और तेज मनी ट्रांसफर है.

क्रिप्टो करेंसी का सिस्टम डिसेंट्रलाइज होने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि किसी एक जगह से इस मुद्रा पर नेगेटिव असर नहीं होगा.
क्रिप्टो करेंसी की कुछ मुश्किलें भी हैं, जिनमें कीमत में होने वाला उतार-चढ़ाव, माइनिंग के लिए ऊर्जा की ज्यादा खपत और इसका आपराधिक गतिविधियों में इस्तेमाल है.

ब्लॉकचेन क्या है? (blockchain technology)
आपने हिसाब किताब रखने वाली बही तो देखी ही होगी, तो इसे आप आसान शब्दों में इस तरह समझ सकते हैं कि ब्लॉकचेन एक डिजिटल सार्वजनिक बही खाता है. इसी डिजिटल बही के जरिए ही क्रिप्टो करेंसी का संचालन होता है. प्रत्येक लेनदेन को एक सार्वजनिक बही खाते में रिकॉर्ड तथा आवंटित कर दिया जाता है. Blockchain technology की खासियत यह है कि यहां पर अगर एक बार भी कोई लेन-देन को दर्ज हो गया तो इसे न तो यहां से हटाया जा सकता है और न ही इसमें कोई बदलाव हो सकता है.

ब्लॉकचेन की इसी खूबी की वजह से क्रिप्टो करेंसी के लेन-देन के लिये एक भरोसेमंद थर्ड पार्टी जैसे-बैंक की आवश्यकता नहीं पड़ती है. इस तरह से देखें तो ब्लॉकचेन एक टेक्नोलॉजी है जिसका लाभ आने वाले समय में वित्तीय क्षेत्र में सबसे ज्यादा होगा. उम्मीद की जा रही है कि ब्लॉकचेन की मदद से आने वाले समय में लेन-देनों की लागत में भी कमी आएगी. इससे वित्तीय पारदर्शिता बढ़ेगी और फर्जी लेन-देन से भी छुटकारा मिलेगा.

क्रिप्टो करेंसी कितने प्रकार की होती है?
मौजूदा समय में क्रिप्टो करेंसी के बहुत सारे रूप हैं। यहां पर हम कुछ लोकप्रिय क्रिप्टो करेंसी की चर्चा कर रहे हैं. बिटकॉइन (Bitcoin) को दुनिया की सबसे पहली क्रिप्टो करेंसी माना जाता है. इसे सातोशी नाकामोतो ने 2009 में बनाया था. यह एक डि-सेंट्रलाइज़ करेंसी है, यानी कि इस पर किसी सरकार या संस्था का नियंत्रण नहीं है. कीमत में लगातार होने बढ़ोतरी की वजह से लोगों में इस मुद्रा के प्रति बहुत आकर्षण है.

इथेरियम (Ethereum) भी एक ओपन सोर्स, डी-सेंट्रलाइज्ड और ब्लॉकचेन पर आधारित डिजिटल करेंसी है. इसके संस्थापक का नाम है Vitalik Buterin. इसके क्रिप्टो करेंसी टोकन को ‘Ether’ भी कहा जाता है. बिटकॉइन के बाद ये दूसरी सबसे प्रसिद्ध क्रिप्टो करेंसी है.

लाइटकॉइन (Litecoin) भी एक डिसेंट्रलाइज तकनीक से उपजी डिजिटल मुद्रा है, जिसे एक ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर की मदद से तैयार किया गया है. इसके संस्थापक चार्ल्स ली (Charles Lee) हैं जो गूगल में काम कर चुके हैं. इसके बहुत सारे फीचर Bitcoin से मिलते-जुलते हैं.

डॉग कॉइन (Dogecoin) बनने की कहानी काफी रोचक है. बिटकॉइन का मजाक उड़ाने के लिए कुत्ते से उसकी तुलना की गई, जिसने आगे चलकर एक Cryptocurrency का रूप ले लिया. डॉग कॉइन के संस्थापक का नाम है बिली मार्कुस (Billy Markus). इन दिनों इस करेंसी की मार्केट वैल्यू बहुत अच्छी है.

टीथर (Tether) एक बड़ी और स्थिर मुद्रा है. यह क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने के इच्छुक लोगों के लिए सबसे लोकप्रिय विकल्पों में से एक है.

क्रिप्टो करेंसी कैसे और कहां से खरीदें?
हमें उम्मीद है कि इस लेख से आपको क्रिप्टो करेंसी के बारे में बुनियादी जानकारी मिल गई होगी. अगर आप क्रिप्टो करेंसी में निवेश करना चाहते हैं तो एक डिजिटल करेंसी होने की वजह से आपको ऑनलाइन ही इसमें निवेश करना होगा. ऐसे बहुत सारे प्लेटफॉर्म हैं जहां पर जाकर आप क्रिप्टो करेंसी की मौजूदा कीमत का पता लगा सकते हैं और उसे खरीद या बेच सकते हैं.

कुछ प्रमुख क्रिप्टो करेंसी खरीदने बेचने वाली ऑनलाइन वेबसाइट के बारे में हम आगे बता रहे हैं. इन सभी वेबसाइट पर आप अपना अकाउंट बनाकर क्रिप्टो करेंसी खरीद या बेच सकते हैं. इनमें से कुछ ने अपना मोबाइल ऐप भी लॉंच कर रखा है, जिसे इंस्टॉल करके आप अपने मोबाइल से भी क्रिप्टो करेंसी में निवेश कर सकते हैं.

1. कॉइनस्विच (CoinSwitch)
2. वजीरएक्स (Wazirx)
3. यूनोकॉइन (Unocoin)
4. जेबपे (Zebpay)
5. कॉइनबॉक्स (Coinbox)
6. बीटीसीएक्सइंडिया (BTCxIndia)
7. लोकलबिटकॉइन (LocalBitcoin)

क्रिप्टो करेंसी (Cryptocurrency) खरीदने से पहले जरूरी एहतियात
ध्यान रखें अगर आप किसी ऐप के जरिये क्रिप्टो करेंसी में निवेश कर रहे है तो इस बात की पड़ताल अवश्य कर लें कि जिस ऐप में आप निवेश कर रहे है वह सुरक्षित है या नहीं. इसकी एक वजह यह है कि हैकर्स मिलते-जुलते नामों वाली बहुत से स्पैमिंग वाले ऐप भी बना देते हैं, जिनकी वजह से आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है.

आप अपनी मर्जी से किसी भी क्रिप्टो करेंसी में निवेश कर सकते हैं, मगर निवेश करने से पहले उस डिजिटल करेंसी की हिस्ट्री, मौजूदा कीमत और पिछले कुछ महीनों में आए उतार-चढ़ाव के बारे में आवश्यक जानकारी हासिल करें ताकि निवेश से पहले आप उससे जुड़े हर प्रकार के जोखिम को भली-भांति समझ सकें.

क्रिप्टो करेंसी पर भारत सरकार की कोई स्पष्ट पॉलिसी नहीं है, ऐसी स्थिति में वित्तीय जोखिम आपको ही लेना होगा. इसलिए बेहतर होगा कि आप निवेश से पहले इसके जोखिम का मूल्यांकन कर लें और उसी के अनुसार निवेश करें.

क्रिप्टो करेंसी पर ज्यादा रिटर्न मिलने के कारण स्कैम भी बढ़ गए है, ऐसे में निवेशकों को थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है. क्रिप्टो करेंसी और क्रिप्टो एक्सचेंज का संचालन कौन कर रहा है, इस बारे में भी जानकारी हासिल करें. सोशल मीडिया और ऑनलाइन ओपिनियन व रिव्यू के माध्यम से विश्वसनीयता परखी जा सकती है.

इस बात का ध्यान रखें कि अपने पोर्टफोलियो में क्रिप्टो करेंसी की हिस्सेदारी सीमित ही रखें. यह भी समझते और सीखते रहें कि किन फैक्टर का क्रिप्टो करेंसी की कीमतों पर असर पड़ता है.

Ad code

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ad Code

Responsive Advertisement