Chhattisgarh : License of Siddhivinayak Hospital canceled मिली जानकारी अनुसार देव बलौदा निवासी महेश वर्मा ने अपने नाती शिवांश को सर्दी-खांसी की शिकायत पर 27 अक्टूबर को भिलाई -3 स्थित सिद्धि विनायक अस्पताल ले गये वहां के डॉक्टरों ने जांच कर बताया कि बच्चे की सांस ज्यादा चल रही है और उसे आईसीयू में भर्ती कर ऑक्सीजन देना शुरू कर दिया।
दूसरे दिन एक्स-रे करा कर कारण बताने की बात कही गई थी। एक्स-रे के बाद बताया गया कि बच्चे के फेफड़े में कफ भरा है, बच्चे को भर्ती कर दवा दी गई तो कंट्रोल हो गया।
31 अक्टूबर को डॉक्टर की गैर मौजूदगी में नर्स ने इंजेक्शन लगाया और सुबह बच्चे ने दम तोड़ दिया। उक्त मामले का परिजनो ने पुलिस थाने में कि शिकायत दर्ज कराई, पुलिस ने जांच के बाद डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ के 7 सद्स्यों के नाम एफआईआर दर्ज की है। जांच में डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ की लापरवाही सामने आयी थी। जांच में इंजेक्शन के ओवर डोज़ का खुलासा हुआ और पाया गया कि इंजेक्शन का ओवर डोज़ होने के कारण 10 माह के शिवांश की मौत हो गई थी। इलाज के दौरान 10 माह के बच्चे की मौत की जांच के बाद प्रशासन ने अस्पताल का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है।
Social Plugin