पिथौरा - पंचायत में स्टेशनरी के नाम पर कई हजार रूपये खर्च करने के बाद भी आवक - जावक पंजी संधारित नहीं किया जाता है जावक क्रमांक दर्ज किये बिना पंचायत सचिव के द्वारा पत्र व्यवहार किया जाता है जो कि इस तरह के पत्र अनाधिकृत या फर्जी पत्र के श्रेणी में आता है । नियमानुसार किसी भी शासकीय कार्यालय से जारी पत्र में जावक क्रमांक दर्ज कर जारी किया जाता है जो उस कार्यालय का अधिकृत पत्र माना जाता है ।
मिली जानकारी अनुसार पिथौरा विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत नयापारा कला में RTI Activist रूपानंद सोई के द्वारा 8 September 2022 को RTI के तहत आवेदन प्रेषित कर पंचायत से संबंंधित जानकारी मांगी गई थी । उक्त आवेदन पर 10 October 2022 एवं 20 October 2022 को कार्यालय ग्राम पंचायत नयापारा कला के सचिव द्वारा आवेदक को जो पत्र व्यवहार किया गया है उसमें जावक क्रमांंक दर्ज नहीं है जो की इस तरह के पत्र अनाधिकृत या फर्जी पत्र के श्रेणी में आता है ।
चौंकाने वाली बात यह है कि उक्त ग्राम पंचायत में कई हजार रूपये का स्टेशनरी सामाग्री क्रय किया गया है जिसमें कई नग रजिस्टर एवं दर्जनों पेन भी शामिल है । उक्त पंचायत के सचिव द्वारा शासन के सारे नियम कायदा को दरकिनार कर आवक - जावक पंजी संधारण किये बिना कार्यालय का काम - काज संचालित किया जा रहा है । ऐसा नहीं है कि यह केवल एक ग्राम पंचायत का ऐसा मामला है महासमुंद जिले के अन्य कई पंचायतों में भी यही हाल है । जहां लाखों रूपये का स्टेशनरी व्यय तो किया जा रहा है मगर रिकार्ड संधारित नहीं किया जाता है । जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा जनपद मुख्यालय या किसी हॉटल या ढाबे में बैठकर रिकार्ड संधारित न होते हुए भी सत्यापन का खाना पुर्ति कर दिया जाता है ।
ऐसा ही एक मामला पिथौरा विकास खण्ड में ही ग्राम पंचायत देवसराल के तात्कालिन सचिव सुभाष साहू (वर्तमान सचिव ग्राम पंचायत सागुनढाप) के द्वारा कई मह्त्वपूर्ण रजिस्टर संधारित नहीं किया गया है बिल्कूल कोरा पंजी नये सचिव रेखराज साहू को 29 October 2021 को प्रभार में दी गई है । पुरे मामले का अधिकारियों के संज्ञान में होने के बाद भी आज तक किसी प्रकार कार्यवाही नहीं की गई है ।
Social Plugin