जन चौपाल में कलेक्टर लंगेह ने सुनी जन समस्याएं, अधिकारियों को दिए त्वरित समाधान के निर्देश
जन चौपाल में प्राप्त हुए 87 आवेदन
महासमुंद : जिला कार्यालय कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में आयोजित जन चौपाल में आज आमजन से सीधे संवाद करते हुए कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने न सिर्फ 87 आवेदनों को गंभीरता से सुना, बल्कि विभागीय अधिकारियों को प्रत्येक मामले में त्वरित और संवेदनशील कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि सभी आवेदनों का नियमानुसार परीक्षण कर पात्र हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं का लाभ दिया जाए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री सचिन भूतड़ा, श्री रवि कुमार साहू एवं जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
जन चौपाल में नयापारा महासमुंद निवासी दिव्यांग प्रकाश चौहान द्वारा ट्राई साइकिल की मांग की गई थी। आज जन चौपाल में कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के हाथों प्रकाश चौहान को ट्राई साइकिल मिलने पर उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए जिला प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया है।
इस अवसर पर उप संचालक श्रीमती संगीता सिंह मौजूद थी। इसी तरह जन चौपाल में ग्राम भीथीडीह पिथौरा निवासी पार्वती ध्रुव ने पीएम आवास योजना के अंतर्गत निर्माण की स्वीकृति हेतु, ग्राम बरभाँटा झलप निवासी रविन्द्र कुमार ने सिंचित भूमि को असिंचित करने, ग्राम पीढ़ी महासमुंद निवासी जगीना निषाद ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण की राशि के लिए, ग्राम जम्हर पिथौरा के ग्रामवासियों ने धान उपार्जन खरीदी केंद्र खोलने हेतु, ग्राम तोरेसिंहा सरायपाली निवासी सज्या भोई ने महतारी वंदन योजना का लाभ दिलाने, ग्राम झारा महासमुंद निवासी दशरी बाई दीवान ने प्रधानमंत्री सम्मान निधि की लंबित राशि हेतु आवेदन किया। इसके अलावा पीएम आवास की राशि भुगतान, धान पंजीयन रकबा संशोधन, अवैध अतिक्रमण, सीमांकन, वन अधिकार पट्टा, किसान पंजीयन संबंधी समस्या, श्रमिक पंजीयन कार्ड संबंधी आवेदन किया गया।
Social Plugin