(News Credit by Janta se rishta)
रायपुर : छत्तीसगढ़ में भले ही विधानसभा चुनाव को अभी एक साल का और समय है। लेकिन अभी से इसकी रणनीति शुरू हो गई है। प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने इसके संकेत दे दिए हैं। दरअसल बस्तर पर कांग्रेस जीत फतह के लिए नई रणनीति पर जोर दे रहे हैं। बता दें कि कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने दावा किया है कि बस्तर की 12 सीटों में 50 प्रतिशत सीटें 50 से कम उम्र के युवाओं को मौका मिलेगा। दूसरी ओर विधायकों को परफॉर्मेंस सुधारने का मौका दिया गया है। 50 प्रतिशत सीटों पर विधायकों को उनके परफॉरर्मेंस के आधार पर दूसरी बार टिकट दिया जाएगा। कार्यकर्ताओं-संगठन को एकजुट कर चुनावी मैदान में उतरने की रणनीति पर भी मंथन चल रहा हैं।
इस दौरान पी एल पुनिया ने आदिवासी सीटों के हारने के भाजपा के आरोपों को खारिज किया है। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया बस्तर पहुंचे हुए हैं। इस दौरान लगातार कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर उनमें जोश भर रहे हैं। तीन दिवसीय प्रवास के दौरान पीएल पुनिया सुकमा, बीजापुर और दंतेवाड़ा विधानसभा क्षेत्रों तय कार्यक्रम के अनुसार बैठकें करेंगे। इस दौरान चुनाव की तैयारियों समेत अन्य मुद्दों पर कार्यकर्ताओं से फीडबैक ले रहे हैं।
Social Plugin