Ad Code

Responsive Advertisement

महासमुंद : 13 सितम्बर से 14 अक्टूबर तक शिशु संरक्षण माह



बच्चों को विटामिन ‘ए’ और आयरन सिरप की दी जाएगी खुराक

रूपानंद सोई 94242-43631 

CG DPR महासमुंद - शिशु संरक्षण माह जिले में मंगलवार 13 सितम्बर से 14 अक्टूबर 2022 तक चलाया जाएगा। इस दौरान बच्चों को विटामिन ‘ए’ और आयरन फॉलिक एसिड सिरप, टीकाकरण के माध्यम से खुराक दी जाएगी। शिशु संरक्षण माह अभियान 13 सितम्बर से 14 अक्टूबर तक प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को सुबह 9ः00 बजे से शाम 4ः00 बजे के बीच चलेगा।

कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर ने अधिकारियों से कहा कि बच्चों की स्वास्थ्य सुधार के लिए स्वास्थ्य केन्द्रों और ऑगनबाड़ियों में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाए। जिसमें स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास तथा शिक्षा विभाग आपसी समन्वय से काम करेंगे। उन्होंने कहा है कि बच्चों में कुपोषण के आकलन के लिए वजन लिया जाए और पालकों, अभिभावकों को बच्चों की आयु के अनुसार पोषण आहार की जानकारी दी जाए। कलेक्टर श्री क्षीरसागर ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग से जारी निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाए। इस दौरान घर-घर भ्रमण नहीं किया जाएगा। ऑगनबाड़ी केन्द्रों या अन्य कोई सुव्यस्थित सुरक्षित स्थान पर शिशु संरक्षण माह कार्यक्रम का क्रियान्वयन किया जाए। इसमें स्वास्थ्य विभाग के अलावा ऑगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन का भी सहयोग लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अति गंभीर कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर पोषण पुनर्वास केन्द्र में भेजने की व्यवस्था करें। जिससे उनकी समुचित देखभाल पोषण आहार और उपचार से बच्चें को कुपोषण मुक्त किया जा सकें।
शिशु संरक्षण माह अभियान के तहत् आगामी 13 सितम्बर से प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को चालू माह की मंगलवार 13 सितम्बर, शुक्रवार 16 सितम्बर, मंगलवार 20 सितम्बर, शुक्रवार 23 सितम्बर, मंगलवार 27 सितम्बर, शुक्रवार 30 सितम्बर तक अभियान चलेगा। आगामी माह अक्टूबर माह में मंगलवार 4 अक्टूबर, शुक्रवार 7 अक्टूबर, मंगलवार 11 अक्टूबर, शुक्रवार 14 अक्टूबर को शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह 9ः00 बजे से शाम 4ः00 बजे के बीच विशेष अभियान चलाया जाएगा। विटामिन ‘ए’ की खुराक 9 माह से लेकर 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को और आयरन फॉलिक एसिड सिरप की 6 माह से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को खुराक दी जाएगी। इस दौरान गर्भवती महिलाओं का ए.एन.सी. चेकअप की जाएगी। इसके अलावा बच्चों और गर्भवती महिलाओं का नियमित टीकाकरण किया जाएगा।

Ad code

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ad Code

Responsive Advertisement